मामला रामपुर बाघेलान अंतर्गत ग्राम पंचायत डेगरहट का है, जहां पर ओवरलोडग ट्रक कभी भी बन सकते हैं,लोगो का मौत का कारण प्रशासन मौन, जैसा कि बताते चलें की लाइमस्टोन के ओवरलोड वाहनों से बना जान जोखिम का खतरा प्रशासन की निगरानी में चल रहा है, ओवरलोड चेक जैसा कि बताते चलें इन दिनों सतना जिले के रामपुर बाघेलान के अंतर्गत ग्राम पंचायत डेगरहट का है,यहां पर ओवरलोड ट्रक कभी भी बन सकते हैं लोगों का जान का खतरा प्रशासन मौन अवैध उत्खनन पत्थर का हो रहा है और कई हाईवा एवं जेसीबी लगी हुई है जमीन काफी रह चुकी है और रोज रात्रि 9:00 से काम शुरू करते हैं काफी तेजी से और दिन मैं भी थोड़ा बहुत करते हैं सड़क में काफी गड्ढे हो गए हैं और लोगों का आना जाना भी बराबर ढंग से नहीं हो पाता है, यदि अवैध उत्खनन को बंद नहीं किया गया तो जिसकी शिकायत जल्दी ग्रामीण के व्यक्तियों द्वारा जिला कलेक्टर को किया जाएगा, और यदि बात किया जाए तो यह ओवरलोड ट्रक बिना नंबर के अवैध उत्खनन जोरों से कर रहे हैं, और बात किया जाए तो ग्रामीण के कुछ व्यक्तियों ने भी इसका विरोध करने का प्रयास किया तो अवैध उत्खनन करने वाले व्यक्तियों ने ग्रामीण के व्यक्तियों से धमकाने की कोशिश की कई बार तो यह भी बोला गया कि यदि हमारे काम में कोई भी हस्तक्षेप करता है तो उसको मैं ट्रक के नीचे कुचल दूंगा, आखिरकार सवाल यह उठ रहा है, ग्राम व्यक्तियों की बातों को प्रशासनिक अधिकारी दरकिनार कैसे कर सकते हैं,आखिरकार उनको बनाया किस काम का है, ग्रामीण के व्यक्तियों ने रामपुर बाघेलान के शासन और प्रशासन से अवैध उत्खनन जैसे कार्य को तत्काल रोक लगाएं यदि रोक नहीं लगाया गया तो इसके विषय पर जिला कलेक्टर माननीय अनुराग वर्मा जी से मुलाकात करेंगे।
*ब्यूरो रिपोर्ट सतना*