बंडा नगर के बस स्टैंड पर नहीं है सुलभ कांप्लेक्स की व्यवस्था
गांधी मूर्ति के पास मस्जिद के सामने बना हुआ है बस स्टैंड जहां पर प्रतिदिन सागर छतरपुर टीकमगढ़ इंदौर से यात्री बस आती है और यात्री आने जाने के दौरान सुलभ कांप्लेक्स ना होने की वजह से यहां वहां भटकते देखे जाते हैं महिलाएं ज्यादातर परेशान होती है जनता की यह मांग है कि बस स्टैंड पर सुलभ कांप्लेक्स बनाया जाना चाहिए पुराना मूत्रालय बना हुआ है जिस पर गंदगी पसरी रहती है,,
एमपी न्यूज़ कास्ट बंडा सागर से संवाददाता सोनू कुशवाहा