बड़वानी इस वक्त प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार सुर्खियों में है नायक की तर्ज पर औचक निरीक्षण भी कर रहे हैं और तत्काल अधिकारियों पर कार्रवाई भी करते दिखाई दे रहे हैं उन्हीं की तर्ज पर आज बड़वानी कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा भी औचक निरीक्षण पर निकले उन्होंने जहां तलून वेयर हाउस में जाकर गेहूं चेक किया और उसकी गुणवत्ता भी देखी बोरों में भरे हुए गेहूं को चेक किया इस दौरान गेहूं का ट्रांसपोर्ट करने वाली गाड़ियों के जीपीएस लगा है कि नहीं यह भी चेक किया गया और साथ ही गेहूं से संबंधित डॉक्यूमेंट चेक किए जा रहे हैं ताकि गड़बड़ है कि नहीं मालूम की जा सके इस दौरान
बड़ी मात्रा में खराब गेहूं पाया गया जिसे डिस्पोजल करने की कार्रवाई के बाद डीएम ने तलून से वापस लौटते समय तलुन टोल टैक्स की सड़क को रिपेयर होता देख डीएम वहा रुके और सड़क का रिपेयर गुणवत्ता से हो रहा है या नहीं इसे लेकर एमपीआरटीसी के अधिकारियों को बुलाकर जांच भी कराई कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा द्वारा इस तरह ओचक निरीक्षण करने से प्रशासनिक अधिकारियों में हलचल मच गई है
*एमपी न्यूज़ कास्ट जिला ब्यूरो चीफ धमैन्द्र केवट*