प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम / स्वर्गीय श्याम सैनी की स्मृति दसवीं संभाग स्तरीय कराते चैंपियनशिप नर्मदा महाविद्यालय के प्रांगण में 3 एवं 4 दिसंबर को आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में लगभग 150 छात्र एवं छात्राओं ने अपना कला कौशल दिखाया। प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि पंडित भवानी शंकर शर्मा वरिष्ठ समाजसेवी एवम पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नर्मदापुरम जिले के बच्चों को कराटे से मिलवाने में स्वर्गीय श्याम सैनी एवं सैनी परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। स्वर्गीय शयाम सैनी के प्रयास से ही दशकों पहले नर्मदापुरम के बच्चों को शहर में ही कराटे सीखने का अवसर मिल सका। कार्यक्रम की अध्यक्षता विकल्प डेरिया महासचिव कांग्रेस प्रदेश कमेटी ने की एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर अजय सैनी पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष , चेम्प्स फन स्कूल के प्राचार्य आशीष चटर्जी, भूपेश थापक एवम विक्की मौर्य उपस्थित हुए । कार्यक्रम में खिलाड़ियों को मेडल एवं ट्रॉफी वितरण किया गया। प्रतियोगिता में ओवर ऑल पर 24 स्वर्ण पदक के साथ प्रथम स्थान चेम्प्स फन स्कूल एवं द्वितीय स्थान पर सर वाइट कान्वेंट स्कूल को दिया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला कराटे संघ के सचिव गोविंद राजपूत ने किया एवं आभार कराते संघ के अध्यक्ष महेश सैनी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में भोपाल से संजय थवाईत एवं नरमदापुरम से महेश सैनी, गोविंद सिंह राजपूत, पवन सिंह सरलाम, रवि साहू, यशवंत आकरें, आशीष सोलंकी एवम अभय सैनी का विशेष सहयोग रहा।