प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम /(इटारसी) आज भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल पुरानी इटारसी में शक्ति केंद्र के प्रभारी संयोजक, सह संयोजक सोशल मीडिया प्रभारी बनाए गए। बूथ स्तर पर सोशल मीडिया प्रभारी एवं आईटी सेल प्रभारी बनाए गए। जिसमें जिला मंत्री उमेश पटेल , मंडल अध्यक्ष मयंक महतो, महामंत्री विनोद बारसे, नर्मदा पुरम ग्रामीण मंडल महामंत्री जितेंद्र महीरे, अनुसूचित जाति मोर्चा महामंत्री विनोद साठे, उपाध्यक्ष श्याम कैथवास एवं मीडिया प्रभारी किशोर मेहरा उपस्थित थे।