बड़वानी -पोस्ट मेट्रिक कन्या छात्रावास की छात्राएं आज सहायक आयुक्त कार्यालय पंहुची जंहा वार्डन को हटाने की मांग लेकर कार्यालय में ही धरने पर बैठ गई आयुषी ने बताया की वार्डन का व्यवहार छात्राओं से ठीक नही है न ही व्यवस्थाओं पर ध्यान देती है
कुछ भी कहो तो जवाब सही नही देती होस्टल की अव्यवस्थाओं को लेकर बार बार शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नही करती जिसको लेकर पूर्व में भी शिकायत की थी लेकिन जवाबदार भी सुनवाई नही कर रहे इस लिए आज फिर सहायक आयुक्त कार्यालय पंहुचे है जिसको लेकर सहायक आयुक्त नीलेश रघुवंशी ने छात्राओं को आश्वासन दिया की आज ही हॉस्टल वार्डन सुनीता चौहान को हटाने के निर्देश जारी कर रहे है उन्होंने बताया की शिकायत मिलने पर वार्डन को समझाइस देकर व्यवहार ठीक रखने की हिदायत देते हुए एक मौका दिया था लेकिन छात्राएं फिर आरोप लगा रही है तो हटा दिया जाएगा
*एमपी न्यूज़ कास्ट जिला ब्यूरो चीफ धमैन्द्र