कटनी (05 दिसंबर) – किसान हित को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा बहोरीबंद विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत संस्थाओं के निर्धारित उपार्जन स्थलों में आंशिक संशोधन करते हुए किसानों की मांग के अनुसार नवीन स्थलों में उपार्जन कार्य करने हेतु खरीदी केन्द्र बनाने संबंधी संशोधित आदेश जारी किया है।
जारी संशोधित आदेशानुसार तहसील रीठी की संचालक संस्था प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति देवगांव कोड 2342041 को बकलेहटा स्थित बकलेहटा केन्द्र में तथा रीठी स्थित संचालन संस्था प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति देवगांव 2342041 को बडगांव –01 स्थित बडगांव मण्डी में उपार्जन कार्य करने हेतु आदेशित किया गया है।
इसी प्रकार तहसील बहोरीबंद स्थित संचालक संस्था सरस्वती स्वर सहायता समूह बरतरा कोड 1042039 को हथियागढ़ के हथियागढ़ केन्द्र व बहारीबंद स्थित प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति तेवरी कोड 2342006 को केवलारी स्थित केवलारी केन्द्र में समिति स्तरीय उपार्जन कार्य करने के आदेश प्रसारित किये गए है।
बहोरीबंद विघायक श्री पाण्डेय ने कलेक्टर से मिलकर किया धन्यवाद ज्ञापित
कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा किसान हितों को ध्यान मे रखते हुए बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र की तहसील रीठी एवं बहोरीबंद के कुल चार उपार्जन केन्द्रों के स्थल परिवर्तन होने से उत्पन्न होने वाली समस्याओं को संज्ञान मंे लेकर तत्काल समस्या का निराकरण किये जाने पर बहोरीबंद विघायक श्री प्रणय प्रभात पाण्डेय और किसान संगठनों के प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर श्री प्रसाद के इस नेक और अभिनव कार्य के प्रति कृतज्ञता और धन्यवाद ज्ञापित किया।