कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय – सीमा की बैठक में सी.एम. हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों की स्थिति की समीक्षा करते हुए व अधिकारियों को अपने विभागों से संबंधित शिकायतों का शुक्रवार को रिव्यू कर प्रत्येक प्रकरणों की वस्तुस्थिति के साथ ही समय सीमा की बैठक में उपस्थित हों और विभागीय लंबित शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण निराकरण सुनिश्चित करें।
बैठक मे श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा, उर्जा विभाग, नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग, खाद्य विभाग, राजस्व विभाग, वित्त विभाग सहित अन्य विभागों की लंबित सी.एम हेल्पलाईन की शिकायतों की समीक्षा की जाकर लंबित शिकायतों का शीघ्र निराकरण कराने हेतु निर्देशित किया गया।
सी.एम. हेल्पलाइन की 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों की समीक्षा के दौरान लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग की लंबित 228 शिकायतों का शीघ्रता से निराकरण कराने, स्कूल शिक्षा विभाग की मध्यान्ह भोजन वितरण न होनें की शिकायत की जानकारी चाहे जानें पर विभाग द्वारा शिक्षा पोर्टल पर बच्चों की संख्या दर्ज न होनें की बात कही गई। कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा शीध्रता से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उपस्थित विभागीय अधिकारियों को अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों पर कार्यवही करने व पांच शिकायतों से कम शिकायत होने पर उनकी स्वयं समीक्षा करनें के निर्देश बैठक के दौरान कलेक्टर ने दिए।
हर दिन होगी सीमांकन के प्रकरणों की समीक्षा
कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा समाधान आनलाइन कार्यक्रम के चयनित विषयों की समीक्षा के दौरान राजस्व विभाग की सीमांकन से संबंधित 752 शिकायतों की कडाई से समीक्षा की एवं लंबित शिकायतों का आर.आई के माध्यम से निराकरण कराकर रोजाना रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा 15 दिसंबर तक लंबित प्रकरणों का निराकरण करनें के निर्देश एस.डी.एम को दिए। इसके साथ ही खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग से संबंधित गेहूं उपार्जन का भुगतान न होने संबधी, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग, जल संसाधन विभाग उर्जा विभाग, सहकारिता विभाग, लोक स्वास्थ्य विभाग, जिला पंचायत विभाग एवं विद्युत विभाग की लंबित शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक के दौरान कमिश्नर जबलपुर संभाग से प्राप्त लंबित पत्रों, विधानसभा प्रश्नों, न्यायालयीन प्रकरणों, नशामुक्ति अभियान के क्रियान्यवयन की समीक्षा की जाकर उपस्थित अधिकरियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। कलेक्ट श्री अवि प्रसाद नें बैठक के दौरान धान उपार्जन को लेकर उपस्थित एस.डी.एम एवं तहसीलदार को रोजाना अपने क्षेत्रों में निरीक्षण करने तथा शासन हित एवं किसान हित में कार्य न करनें वालों के खिलाफ कार्यवाही करनें के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान अपर कलेक्टर रामानुस टोप्पो, संयुक्त कलेक्टर साधना परस्ते, एस.डी.एम, महेश मंडलोई, नदीमा शीरी, संधमित्रा गौतम, निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे, जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, जिला उद्योग महाप्रबंधक अजय श्रीवास्तव, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक यशवंत वर्मा, ई गवनेंस जिला प्रबंधक सौरभ नामदेव सहित जिले के सभी विभागों के अधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद रहे।