नर्मदा पुरम से आरती मालवीय की रिपोर्ट
इटारसी प्रदेश महादलित परिसंघ द्वारा सोमवार को महिला विग की बैठक प्रदेश अध्यक्ष मुकेश चंद्र मैना के निवास पर रखी गई । जिसमें नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे एवं बसंत चौहान महिला विंग के प्रदेश अध्यक्ष राधा मैना मुख्य रूप से उपस्थित रही। महादलित परिसंघ की इस बैठक में सुश्री विनीता मैना को महिला विंग नर्मदापुरम की जिलाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया । वह जल्दी संघ की कार्यकरणी बनाकर चारो विधानसभा में महादलित परिसंघ दवारा सामाजिक ,शेक्षिणक , आर्थिक ,राजनैतिक ,सामाजिक विकास में जनचेतना कार्यक्रम अयोजन की बात कही। इस अवसर पर उन्हें परिसंघ के द्वारा मनोनयन पत्र दिया गया एवं उनका पुष्पगुंछ से स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मुकेश चंद्र मैना द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष श्री पंकज चौरे से इटारसी नगर पालिका परिषद मैं कार्यरत स्वच्छता सेनिको के संदर्भ में पूर्व में दिए गए ज्ञापन के बारे में बातचीत एवं चर्चा की गयी और दिए गए ज्ञापन के बिन्दुओ पर समस्त कर्मचारियों के नियमितीकरण एवं ठेका पद्धति पर रोक , नई भर्ती ,महिला भर्ती ,पेंशन प्रकरण अनुकंपा प्रकरण पदोन्नति के संबंध में एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर के साथ-साथ सरकार के द्वारा हितग्राही लाभ के बारे में चर्चा की गई एवं शीघ्र अति शीघ्र अपनी लंबित मांगों को लेकर विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष व विधायक डॉ सीतासरन शर्मा को अवगत कराएंगे एवं समस्त स्वछता सैनिकों को लेकर उसके निराकरण पर बात करेंगे इस बैठक में श्रीमती रानी मैना ,श्रीमती विभा मैना ,श्री संतोष चुटीले , श्री संजय मैंना, श्री रविंद्र आदवाल श्री शुभम मछंदर ,श्री तरुण मछंदर श्री अभिषेक ढिगाने। रितेश कुरेशिया ,मानसी आदवाल आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।