नर्मदापुरम से आरती मालवीय की रिपोट
नर्मदापुरम- जिले में धान खरीदी में सरकार किसानों का शोषण कर रही है, 3- 4 दी से ट्रालियां बेयर हाउस के पास खड़ी है पर किसानों की धान खरीदी नही कर रही है । प्रदेश प्रवक्ता शिवराज चंद्रोल ने कहा कि सरकार एक तरफ अपने आपको किसानों का हितैसी कह रही है वही दूसरी ओर कई दिनों तक उनका उपार्जन नही खरीद रही । कड़कड़ाती ठंड में किसान आसमान तले सोने को मजबूर है । सरकार किसानों की सुध ले और धान तुलाई शीघ्र करे ।
सरकार के विरोध में किसानों ने लगाए नारे- वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
रैसलपुर स्थित बेयर हाउस पर परेशान किसानों ने सरकार के खिलाफ नारे लगाए, उन्होंने भाजपा को वोट नही देने के नारे लगाए ।
प्रायवेट कंपनी को मिला खरीदी का ठेका- प्रायवेट कंपनी को धान खरीदी का ठेका मिला है जो बेयर हाउस के बाहर खरीदी का दबाव किसानों पर बना रही है । किसानों का कहना है अगर बाहर ही खरीदी करना है तो गॉव में सहकारी समिति केंद्र बनाकर खरीदी करे, बेयर हाउस आने का भाड़ा क्यों खर्च करवाया जा रहा है । ये तो किसानों पर ज्यादती है । इस तरह का शोषण बन्द होना चाहिए । नगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि इस संबंध में कल कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया जाएगा ।