हरदा- टिमरनी।वर्तमान में विगत 09 नवंबर,2022 से आगामी 08 दिसंबर,2022 तक मतदाता सूची के संछिप्त पुनरीक्षण-2023 का कार्य हर मतदान केंद्र पर चल रहा है। इसमें हरदा जिले की 135-हरदा व 134-टिमरनी विधानसभा अंतर्गत चल रहे संछिप्त पुनरीक्षण के कार्य को देखने हेतु सोमवार को नर्मदापुरम संभाग के संभागायुक्त श्रीमन शुक्ला ने टिमरनी तहसील में मतदान केंद्रों का भ्रमण कर मतदाता सूची के संछिप्त पुनरीक्षण के कार्य का निरीक्षण किया। एवं मतदान केंद्र पर बीएलओ से प्रारूप 6,7,8 भरने की प्रक्रिया पूछी। संभागायुक्त के साथ नर्मदापुरम संभाग के अतिरिक्त संभागायुक्त भी साथ में भ्रमण पर रहे। साथ ही संभागायुक्त ने टिमरनी रैन बसेरा में राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में बीएलओ के कार्यों की समीक्षा की गई एवं बीएलओ व अधिकारियों को मतदाता सूची में पात्र नव युवक,युवतियों के नाम जोड़ने व मृत मतदाताओं के नाम काटने एवं मतदाता सूची में दर्ज प्रविष्टि में कोई त्रुटि हो तो उसे सुधार करने हेतु प्रारूप 6,7,8 भरने तथा जेंडर रेशों,एपिक रेशों बढ़ाने व आधार कलेक्शन इत्यादि की प्रगति पर ध्यान देने हेतु कहा गया। बैठक में हरदा कलेक्टर ऋषि गर्ग,अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे,टिमरनी एसडीएम महेश बड़ोले व तहसीलदार ऋतु भार्गव इत्यादि राजस्व अधिकारी एवं बीएलओ गण उपस्थित रहे।
*संवाददाता अमित कुमार बिल्ले जिला हरदा मध्य प्रदेश*