नर्मदापुरम से आरती मालवीय की रिपोर्ट
सोमवार को नर्मदापुरम जिला मुख्यालय के नर्मदा महाविद्यालय में एनएसयूआई छात्र नेताओं ने कॉलेज संबंधी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा , ज्ञापन के माध्यम से विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए गए , साथी कॉलेज प्रबंधन को इस बात से अवगत कराया गया कि लंबे समय से ज्ञापन के माध्यम से समस्याओं से अवगत कराया जा रहा है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है अगर ऐसे ही कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही चलती रही तो अब ज्ञापन नहीं आंदोलन को तैयार हैं एनएसयूआई नेता ,आफरीद खान एवं सत्यम तिवारी के नेतृत्व में यह ज्ञापन कॉलेज प्रबंधन को सौंपा गया है। छात्र नेताओं से चर्चा में बताया कि कॉलेज प्रबंधन मनमाने तरीके से कॉलेज में कार्य कर रहा है छात्र-छात्राओं को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है न शिक्षा के लिए बेहतर , ना पीने का पानी ना खेलने के लिए मैदान सही है ऐसे में छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ कॉलेज प्रबंधन द्वारा अन्याय किया जा रहा है जिसके खिलाफ अब एनएसयूआई शांत नहीं बैठने वाली ।।
1 सप्ताह के अंदर अगर कॉलेज प्रबंधन नहीं जागा तो चरणबद्ध आंदोलन के लिए योजना तैयार है इसे मौके पर हर्ष मलैया , आयुष चौहान,सागर प्रजापति , राम राठौर,आयुष राजपूत, रोहित मालवीय ,राघव राजपूत ,प्रियांशु बबेले, श्रेयांश मिश्रा, राज मेहरा, शिवम यादव, आयुष, गगन, चंचल, रितेश, देवेंद्र लखन, साहिल यादव, राहुल राजोरिया, साहिल मौर्य आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।