प्रदीप गुप्ता / नर्मदापुरम /(इटारसी) संयुक्त व्यापार महासंघ द्वारा प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी नर्वबर्ष मिलन समारोह 7 जनवरी 2023को साई कृष्णा रिसोर्ट में आयोजित किया जायेगा । कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने संगठन के पदाधिकारियों सदस्यता प्रभारियों व सहप्रभारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय ईश्वर रेस्टोरेंट में रखी गई। महासंघ के अध्यक्ष दीपक हरिनारायण अग्रवाल द्वारा बताया गया की हर वर्ष हम नववर्ष मिलन समारोह आयोजित किया जाता है। जिससे व्यापारिक एकता व सद्भावना बनी रहे हम व्यापारी आपस में एक दूसरे से परिचय कर पाए और समस्या सहयोग आदान-प्रदान कर सके। इसी को देखते हुए एक महत्वपूर्ण बैठक रखी गई। बैठक के प्रमुख बिंदु रहे कि सभी तरह का व्यापार करने वाले छोटे बड़े सभी व्यापारि महासंघ से जोड़ने का प्रयास करना, शहर की सभी व्यापारिक संस्थाओं को महासंघ से जोड़ना, कच्ची दुकानों को पक्का करना, शहर की पार्किंग की समस्या,
फल के ठेले वाले व्यापारियों को फल मंडी में व्यवस्थित करने, व्यापारिक हितों के लिए बाजार बंद में सभी की एकजुटता, महासंघ के स्टीकर हर एक प्रतिष्ठान पर लगाना, बैठक के पश्चात संयुक्त व्यापार महासंघ के वरिष्ठ सदस्य जो हमें असमय छोड़ कर चले गए उन्हे श्रद्धांजलि भी दी गई। बैठक में संयुक्त व्यापार महासंघ के दीपक अग्रवाल, सन्नी चेलानी, सुधीर गोठी, रवि अठोत्रा, बबलू अग्रवाल कर्मवीर गांधी,अश्विनी अग्रवाल, अर्जुन भोला, सोनू गुरयानी, अर्जुन गांधी, धर्मेश सिंघवी, जयप्रकाश अग्रवाल सुदर्शन अग्रवाल, लकी गुरयानी, राकेश खंडेलवाल विशाल अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।