टिमरनी विश्व विकलांग दिवस के उपल्क्ष में विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं सामर्थ्य प्रदर्शन का कार्यक्रम उत्कृष्ट विद्यालय टिमरनी प्रांगण में आयोजित किया गया जिसमें मां सरस्वती की पूजन अर्चन के उपरांत मान विधायक प्रतिनिधि श्री सुनील दुबे, नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्री राजा कौशल ,. पार्षद महोदय श्रीमती प्रीति बंसल, पार्षद महोदय सुश्री रानी कनेरे.पार्षद श्री सुधीर गौर,.. विकास खंड शिक्षा अधिकारी महोदय योगेश दुबे, विकासखंड स्रोत समन्वयक महोदय श्री नरेंद्र शाह कार्यक्रम में उपस्थित रहे जिसमें………………….. विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए पेंटिंग रंगोली मेहंदी चम्मच दौड़ 100 मीटर दौड़ 50 मिनट दौड़ एवं कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें निम्नानुसार बच्चों ने अपने सामर्थ का प्रदर्शन करते हुए प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक वर्ग बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में उदेश राजेश धनवाड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान शीतल भारत नीमाचा कला एवं तृतीय स्थान मनीष तेजराम गुरारखेड़ा ने प्राप्त किया, माध्यमिक वर्ग बालक 100 मीटर दौड़ में हरिओम गन्नू बड़वानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान अमित अशोक एवं तृतीय स्थान अजेश रामप्रसाद सोडलपुर ने प्राप्त किया बालिका बालिका प्राथमिक वर्ग 100 मीटर दौड़ में सोनम कृष्ण ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान दीपिका जयराम पांडरमाटी एवं तृतीय स्थान सृष्टि मुकेश छिदगांव मेल ने प्राप्त किया ,बालिका माध्यमिक वर्ग में लक्ष्मी -कैलाश माध्यमिक शाला छिदगांव मेल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। चम्मच दौड़ प्रतियोगिता बालक वर्ग में अजेश रामप्रसाद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान आयुष अरविंद ने प्राप्त किया तृतीय स्थान शीतल भारत निमाचा कला ने प्राप्त किया कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में बालक वर्ग में शुभ कमल सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान रोहन ज्ञानदास झाड़बिडा ने प्राप्त किया। तृतीय स्थान गौरव सोलंकी सुहागपुर ने प्राप्त किया कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में लक्ष्मी कैलाश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान तृप्ति ने प्राप्त किया एवं तृतीय स्थान सोनम गोराखाल द्वारा प्राप्त किया गया प्रतियोगिता पूर्ण होने के उपरांत समस्त अतिथि द्वारा बच्चों को उपहार में सैलो की बॉटल चॉकलेट का वितरण किया गया एवं जनप्रतिनिधि श्री सुनील जी दुबे द्वारा बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए गए एवं बीएससी श्रीमती उमा ध्रुव शिंदे द्वारा समस्त छात्रों को अपनी ओर से ऊन की टोपी उपहार स्वरूप दी गई विकासखंड में पदस्थ मोबाइल को सलाहकार द्वारा समस्त बालको को शासन की सभी सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई एवं सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास में नवीन प्रवेश की जानकारी दी गई कार्यक्रम का संचालन रामकृष्ण गौर जनशिक्षक द्वारा किया गया ,श्री प्रहलाद अहिरवार बी ए सी द्वारा समस्त अतिथियों एवं बच्चों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में विकासखंड में पदस्थ समस्त बीआरसी कार्यालय स्टॉप उपस्थित रहा।
टिमरनी से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट