आज विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष में शासकीय महाविद्यालय पवई पन्ना में रेड रिबन क्लब के तत्वाधान में 8 जागरूकता के संबंध में एक रैली का आयोजन किया गया रैली में लगभग 200 बच्चे इकट्ठा हुए रैली मुख्य रूप से एड्स के फैलाव उसकी जानकारी एवं उसके बचाव के बारे में आयोजित की गई थी रैली महाविद्यालय से होते हुए पूरे पवई का भ्रमण करते हुए पवई महा पवई महाविद्यालय में हुआ एड्स जागरूकता का कार्यक्रम
आज विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष में शासकीय महाविद्यालय पवई पन्ना में रेड रिबन क्लब के तत्वाधान में 8 जागरूकता के संबंध में एक रैली का आयोजन किया गया रैली में लगभग 200 बच्चे इकट्ठा हुए रैली मुख्य रूप से एड्स के फैलाव उसकी जानकारी एवं उसके बचाव के बारे में आयोजित की गई थी रैली महाविद्यालय से होते हुए पूरे पवई का भ्रमण करते हुए पवई महाविदालय मैं संपन्न हुई रैली में पुलिस प्रशासन का सहयोग महत्वपूर्ण रहा रैली की शुरुआत प्राचार्य Dr पीके मिश्रा के द्वारा प्रारंभ हुआ एवं मुख्य अतिथि के रूप में डाक्टर आनंद विजय सिंह जगदीश यादव जी उपस्थित हुए डाक्टर आनद विजय सिंह ने एड्स जागरूकता कार्यक्रम के बारे में बताया रैली में रेड रिबन क्लब प्रभारी डॉ तरुण कुमार सचान एवं एनएसएस महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ ज्योति डावर उपस्थित रहे इसके अतिरिक्त डॉक्टर कमल प्रताप सिंह परमार प्रवीण सिंह पुष्कर कुशवाहा सत्य प्रकाश डॉ अरुणा सेवते एवम अन्य प्राध्यापक व सहायक प्रा ध्यापक उपस्थित रहे मैं संपन्न हुई रैली में पुलिस प्रशासन का सहयोग महत्वपूर्ण रहा रैली की शुरुआत प्राचार्य Dr पीके मिश्रा के द्वारा प्रारंभ हुआ एवं मुख्य अतिथि के रूप में श्री आनंद विजय सिंह जी उपस्थित हुए रैली में रेड रिबन क्लब प्रभारी डॉ तरुण कुमार सचान एवं एनएसएस महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ ज्योति डावर उपस्थित रहे इसके अतिरिक्त डॉक्टर कमल प्रताप सिंह परमार प्रवीण सिंह पुष्कर कुशवाहा सत्य प्रकाश डॉ अरुणा सेवते एवम अन्य प्राध्यापक व सहायक प्रा ध्यापक उपस्थित रहे
पवई से राम सिंह की रिपोर्ट