जनसंख्या नियंत्रण छोटा परिवार, सुखी परिवार, की अवधारण को लेकर देश भर मैं शासन द्वारा नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जाता है । ताकि सीमित परिवार से मानव जीवन मैं खुशहाली बनी रहे ।
कटनी जिले की रीठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 16 नवंबर से महिला नसबंदी शिविर का आयोजन प्रारंभ कर दिया गया ।जिसमे शिविर के शुरुआती दौर मैं 9 महिलाओं ने अपना परिवार नियोजन कराया ।
और 23 नवम्बर को 44 महिलाओं ने ऑपरेशन हेतु अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें स्वास्थ्य जांच परीक्षण होने के उपरांत 35 महिलाओं को चयन कर सर्जन डॉक्टर आरबी सिंह और उनकी टीम की सहायता से सफल नसबंदी ऑपरेशन किया गया था ।
वही आज 30 नवंबर को 83 महिलाओं ने परिवार नियोजन ऑपरेशन हेतु अपना रजिस्ट्रेशन कराया । जिसमे समस्त मेडिकल जांच के बाद 82 महिलाओं का कटनी जिले से पहुंचे सर्जन डॉक्टर आरबी सिंह और उनकी टीम की मदद से शाम लगभग 6:30 बजे से महिलाओं का ऑपरेशन शुरू किया गया । वहीं परिवार नियोजन अपनाने वाली महिलाओं को पौस्टिक आहार और आपरेशन के बाद रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में भी समझाइश दी गई ।
हरिशंकर बेन