सिहोरा नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं थम रहा पैकारी, अवैध शराब का कारोबार, चेतावनी जल्द नहीं हुई कार्रवाई तो करेंगे उग्र आंदोलन
सिहोरा /खितौला
सिहोरा नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में पैकारी (खुलेआम देशी-अंगेजी) की अवैध बिक्री और अवैध शराब के कारोबार को लेकर आक्रोशित युवाओं ने मंगलवार को सिहोरा आबकारी ऑफिस का घेराव कर दिया। आक्रोशित युवाओं ने आबकारी विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। आक्रोशित युवाओं ने आबकारी विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही शराब के अवैध कारोबार पर लगाम नहीं लगाई गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
ये है पूरा मामला
सिहोरा नगर के वार्ड क्रमांक 1 से लेकर 18 तक पैकारी चलाकर देशी- अंग्रेजी शराब का अवैध कारोबार जोरों पर चल रहा है। साथ ही अवैध शराब के चलते घरों में लड़ाई और झगड़े हो रहे हैं। जिसको लेकर युवाओं ने 10 दिन पहले अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर सिहोरा नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही थी। इसके बावजूद आबकारी विभाग पुलिस और राजस्व के अमले ने अवैध शराब को लेकर कोई भी कार्यवाही नहीं की। जिसको लेकर आक्रोशित युवाओं का गुस्सा भड़क उठा।
जमकर की नारेबाजी, चेतावनी के साथ सौंपा ज्ञापन
भारतीय जनता युवा मोर्चा सिहोरा नगर मंडल उपाध्यक्ष हरिओम यादव (लालू) के साथ अंकित पटेल, नरेंद्र पटेल, पवन पटेल, राजेंद्र, नितेश यादव, रितेश यादव, सत्यम यादव, टिंकू विश्वकर्मा, रणजीत पटेल ने आबकारी ऑफिस सिहोरा का घेराव कर दिया। आक्रोशित युवाओं ने आबकारी विभाग मुर्दाबाद, अवैध शराब और पैकारी बंद करो के नारे लगाए। युवाओं ने सिहोरा आबकारी के प्रभारी जिनेंद्र जैन को ज्ञापन सौंपकर पैकारी और अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग। प्रभारी आक्रोशित युवाओं को आश्वासन दिया कि अवैध शराब और पैकारी चलाने वालों के खिलाफ जल्द ही बड़ी कार्रवाई की जाएगी