हसेरन। घर के बाहर रखे छप्पर में अचानक आग लग गई। आग की लपटों को देख गांव में हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग व पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने गांव के लोगों के साथ बड़ी मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया । तब जाकर गांव के लोगों ने राहत की सांस ली। हसेरन क्षेत्र के बरौली ग्राम पंचायत पट्टी गांव के मान सिंह पुत्र श्री कृष्ण के घर के बाहर रखे छप्पर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। घर की महिलाएं पड़ोस मे शादी समारोह के तेल में गई हुई थी। छप्पर में आग लगते ही धू-धू कर जलने लगा। घर के बाहर धुआं उठता देख गांव के लोगों में हड़कंप मच गया। गांव के लोगों ने आग बुझाने का काम किया। आग की लपटों को देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने गांव के लोगों के साथ बड़ी मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया। पीड़ित मानसिंह ने बताया छप्पर मे बंधी मवेशी चार बकरी , एक पढ़िया , 2 जोड़ी किवाड़ चारपाई रजाई गद्दा कपड़े 4 बोरी गेहूं अनाज खाद साइकिल सहित गृहस्ती का सामान आग की लपेट में आ कर राख हो गया। वही उसकी सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को दी। सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल अनिल कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच कर रिपोर्ट भेजी। मुआवजा दिलाए जाने की बात कही।