प्रबंधन की बड़ी लापरवाही मृत गाय को फेंक दिया कुएं में
परासिया विकासखंड की मोहन सुधा गौशाला मोटार का मामला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश में सरकारी अनुदान प्राप्त गौशाला में गायों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है परासिया विकासखंड की ग्राम पंचायत मोठार की मोहन सुधा गौशाला में मृत गाय को कुएं में फेंकने का मामला सामने आया है आपको बता दें कि गोशाला में गायों की ऐसी दुर्दशा है कि देखने वालों की रूह कांप जाएगी गौशाला में गाय की मृत्यु होने के बाद गायों को पानी भरे कुएं में फेंक दिया जा रहा है गौशाला प्रबंधन द्वारा गायों को दफनाने की किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मवेशियों की सुविधाओं को देखते हुए पंचायत स्तर पर गोशाला बनाए जाने के दावे किए जा रहे हैं जिसमें गांव में विचरण करने वाली मवेशियों को सुरक्षित रखा जा सके मगर सरकार के दावे जमीनी हकीकत कुछ और ही है ताजा मामला परासिया विकासखंड के मोहन सुधा गौशाला मोठार का है जहां गाय की मृत्यु हो जाने के बाद उसे कुएं में फेंक दिया गया है ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि आए दिनों इस गौशाला में गायों की मृत्यु होती रहती है परंतु गौशाला प्रबंधन व सचिव सरपंच के द्वारा गायों को दफनाया नहीं जाता है परंतु ऐसे ही फेंक दिया जाता है ना ही इस गौशाला में गायों की सही तरीके से चिकित्सक उपचार करते हैं चारा पानी की व्यवस्था इस गौशाला में सही ढंग से नहीं की जाती है जिससे आए दिन गायों की मृत्यु हो रही है।
बाइट स्थानीय रहवासी
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*