रहटगांव।वन परिक्षेत्र रहटगांव अंतर्गत आने वाले धनपाड़ा बैरियर पर वन मंडल अधिकारी हरदा क्षेत्रीय श्री अंकित पांडे के निर्देश पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ज्ञात रहे धनपाड़ा बैरियर रहटगांव क्षेत्र से जुड़े वन क्षेत्रों में प्रवेश का एक महत्वपूर्ण बैरियर है यहां से हरदा वन मंडल के वन परिक्षेत्र रहटगांव, बोरपानी, टेमागांव एवं वन मंडल बैतूल के वन क्षेत्रों में भी आवागमन होता है, इस बैरियर पर सीसीटीवी कैमरे लगने से वन सुरक्षा को विशेष बल मिलेगा एवं आने जाने वाले समस्त वाहनों की 24 घंटे निगरानी की जा सकेगी जिससे वन अपराध एवं अन्य अपराधों पर लगाम लगाई जा सकेगी। वन परिक्षेत्र अधिकारी रहटगांव मुकेश रघुवंशी द्वारा बताया गया कि सीसीटीवी कैमरे लगने से यह बैरियर वन क्षेत्र की तीसरी आंख बन गया है जिसकी नजर चौबीसों घंटे वन क्षेत्र में प्रवेश करने वाले एवं बाहर निकलने वाले लोगों पर रहेगी जिससे वन अपराधी एवं सामान्य अपराधियों के आवागमन पर नजर रखी जा सकेगी।
टिमरनी से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट