सहकारी उचित मूल्य कि दुकान झिराटा में सेल्समेन की मनमानी का खामियाजा राशन कार्ड धारियों को भुगतना पड़ रहा है सेल्समैंन अपनी मनमर्जी से दुकान संचालन कर रहे है एक और सरकार ने आदेश जारी कर दिया कि सहकारी उचित मूल्य कि दुकाने रोजाना खुलेगी लेकिन सरकार के आदेश को ताक पर रख कर मानमानी तारीको से खुल रही है दुकाने दो दो माह तक नही खुलती दुकाने और मनमाने तरीके से किया जाता है राशन वितरण ज़िसकी शिकायत उपभोक्ताओ द्वारा कि जाती है पर शिकायतो को संग्यान मे नही लिया जाता है ज़िससे सेल्समेनो के हौसले जस के तस बने रहते है झिराटा सेल्समेंन कि शिकायत ग्रामींणों ने 181 पर और जनसुनवाई पन्ना मे भी कि लेकिन सेल्समैन कि पूर्ब सुनवानी समिति प्रबंधक से संबंध होने के कारण अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई और न हि राशन वितरण किया जा रहा है
रिपोर्टर संतोष चौबे