प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/(सीहोर) भोपाल संभागायुक्त माल सिंह भयड़िया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी एवं नसरूल्लागंज के निरीक्षण कर अस्पताल में मरीजो को दी जाने वाली सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल में उपस्थित चिकित्सकों तथा स्टाफ से आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में तथा मानव संसाधन, आवश्यक उपकरणों, मशीनों की पर्याप्त उपलब्धता की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अस्पतालों में जनरल वार्ड, दवा वितरण केंद्र, प्रसव एवं जांच कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने रेहटी अस्पताल में स्वच्छता की सराहना भी की। संभागायुक्त श्री भयड़िया ने भर्ती मरीजों से चर्चा कर अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। संभागायुक्त के पूछने पर मरीजो द्वारा बताया गया कि उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही है। उन्होंने छात्रावास एवं स्कूली बच्चों का वहीं पहुंचकर स्वास्थ्य परीक्षण करने के चिकित्सकों को निर्देश दिए। उन्होंने नसरूल्लागंज में निर्माणाधीन अस्पताल भवन का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी भवन के निर्माण के दौरान कार्यस्थल पर उस भवन के लेआउट प्लान को डिस्प्ले किया जाए। नसरूल्लागंज अस्पताल में महिला एवं पुरूषों को एक ही वार्ड में रखने पर संभागायुक्त श्री भयड़िया ने बीएमओ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही महिला एवं पुरूषों को अलग अलग वार्ड में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम राधेश्याम बघेल, दिनेश तोमर सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।