प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ ग्राम पंचायत आरी में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सरपंच की अस्वस्थता के कारण उनके आदेश अनुसार उप सरपंच श्रीमती सीमा साहू, सचिव सहायक सचिव के नेतृत्व में सर्वप्रथम मां सरस्वती जी एवं महात्मा गांधी जी के चित्र पर दीप जलाकर पूजन यथावत बैठक का शुभारंभ किया गया। ग्राम पंचायत आरी में कौन-कौन से निर्माण कार्य किए जाने हैं। इस उपलक्ष में ग्राम पंचायत आरी के द्वारा सर्वसम्मति से ग्राम विकास समिति बनाई गई। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का निर्वाचन किया गया जिसमें अध्यक्ष पद के लिए बलवंत सिंह चौहान एवं उपाध्यक्ष विनोद जैन, जय नारायण मालवीय, देवेंद्र साहू, राम गोविंद तिवारी, गौरव सेठ एवं समिति के सदस्य उमाशंकर सेठ, विनीत राजपूत, अजीत सिंह चौहान, सुभाष साहू, पवन गोयल, भवानी पाल, द्वारका पाल, रतनी साहू, माखनलाल अहिरवार, संदीप साहू, महेश मालवीय, राजकुमार सेठ, आकाश कैथवास, रामकुमार सेठ, वीरेंद्र चौहान, सूरज चौहान को सर्वसम्मति से बनाया गया। जिसमें समिति के द्वारा प्रस्ताव पारित किए गए जो कि आगामी दिनों में होने वाली पंचों की बैठक में सर्वसम्मति से पास होकर विकास कार्य योजना के लिए आगे के कार्यालय में जाएंगे। बैठक में कमलेश पांडे, किसान केशव साहू, मनमोहन यादव, मूलचंद कैथवास, श्याम राजपूत, प्रीतम चौहान । ग्राम पंचायत के लोग सम्मिलित हुए। तय हुआ कि ग्राम आरी में जो भी निर्माण कार्य एवं अन्य समस्याओं के लिए आप सभी ग्रामवासी इस समिति के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सदस्य गणों से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत करा सकते हैं। जिसे कमेटी हर माह बैठक लेकर ग्राम पंचायत को प्रस्ताव के माध्यम से अवगत कराएगी। ग्राम आरी को एक नई दशा दिशा की ओर ले चलें। हमारा ग्राम स्वच्छ समृद्धि एवं शक्तिशाली आदर्श ग्रामों में पहचाना जाए। ब्लॉक जिला अपितु प्रदेश से लेकर भारत देश में इसकी पहचान हो। हम सब मिलकर हमारे ग्राम आरी को मजबूत करें।