प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ (सोहागपुर) नशा मुक्ति अभियान के तहत लगातार कार्यवाही चल रही है। इसी तारतम्य में आज गुरुवार दिनांक 24/ 11/ 22 को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में सब इंस्पेक्टर आर एस राठौर द्वारा मुखबीर की सूचना पर सगन गस्त एवं नाका लगाया गया । जिसमे बंगाली कॉलोनी में नदी के किनारे से 600kg महुआ लहान बरामद हुआ एवम भारी मात्रा में शराब बनानाने की सामग्री बरामद हुई। शराब तस्करो द्वारा भट्टी लगाकर शराब बनाई जा रही भट्टी को तोड़ कर नष्ट की गई। जिसमें 12 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की।
वही एक रिहायशी मकान की विधिवत तलाशी लेने पर 2 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद हुई। आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया धारा 34(1) (क) का प्रकरण पंजीबद्ध किया। वही ग्राम तारबाहर नदी के किनारे 450 kg महुआ लाहन
बरामद किया। कुल 3 प्रकरण कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया। सब इंस्पेक्टर आर एस राठौर ने बताया जप्त शुदा सामग्री की कीमत 50,000 के लगभग है। कार्यवाही में
सैनिक मदन गिरि पटैल एवं अन्य स्टाफ शामिल रहा। जिला आबकारी अधिकारी श्री सागर ने बताया कि
नशा मुक्ती अभियान के अंतर्गत कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।