प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ पेंशनर्स एसोसिएशन एवं विधुत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 24 नवंबर को प्रदेश के पेंशनर्स अपनी मांगों के संबंध में धरना प्रदर्शन करेंगे। एसोसिएशन नर्मदापुरम के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र नाथ श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य सरकार अपनी हठधर्मिता के कारण पेंशनर्स को लगातार आर्थिक रूप से प्रताणित कर रही हैं। मुख्यमंत्री से ऐसी उम्मीद नहीं थी। राजनैतिक महत्वाकांक्षा से यह प्रदेश के बच्चों के मामा बन गये, लेकिन उन परिवारों का नहीं सोचा जो पारिवारिक पेंशन पर ही गुजारा कर रहे हैं। पेंशनर्स की अनदेखी इन्हें भारी पड़ेगी। वे यह भूल गए हैं कि नौकरी में रहते हुए इन्हीं कर्मचारियों ने बंदिश में रहते हुए भोपाल के सांसद स्वर्गीय के एन प्रधान, नर्मदापुरम के पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को राजनीति से दूर कर दिया है। आज वे ही कर्मचारी पेंशनर्स है। जितना प्रताड़ित किया जायेगा। उतना ही संगठन मजबूत होगा। आज पेंशनर्स किसी बंधन में नहीं है। प्रदेश के 5 लाख पेंशनर्स यदि ठान लेंगे तो जिताने की गारंटी तो नहीं पर हराने की गारंटी रखता है।