प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी सुनीता के द्वारा बच्चों में मानवीय मूल्य एवम व्यसन से होने वाली हानियों के बारे में जानकरी दी। व्यसन एक धीमा जहर है, जहर व्यक्ति को एक बार में मारता है।
किंतु बीड़ी, सिगरेट, शराब और कई प्रकार के नशीले द्रव्य व्यक्ति को धीरे-धीरे हानि पहुंचाते है, किडनी का कैंसर, जीभ का कैंसर, जठर का कैंसर ऐसी कई प्रकार की बीमारियां से ग्रषित कर व्यक्ति के मनोबल को कमजोर कर देते है। व्यसन का लगातार सेवन करने से व्यक्ति उसका आदी बन जाता है। यह धीरे-धीरे अंदर से हमें खोखला कर देता हैं। रासायनिक पदार्थों का सेवन करने से व्यक्ति में मानसिक चिन्ता या तनाव , ठीक से नींद ना होना ये समस्या आने लगती है फिर व्यक्ति खुद को हानि पहुंचाता है, उसमे वेस्ट ऑफ मनी और वेस्ट ऑफ इनर्जी हो जाता है।व्यसन कई प्रकार की बीमारियों को बढ़ाते हैं और जीवन के लिए घातक होते हैं। अतः स्वयं को और भारत देश को व्यसन मुक्त देश बनाने के लिए हम और आप सबको इनसे अपने आप को बचाने की जरूरत है। और इनकी जगह मानवीय मूल्यों को जीवन में लाएंगे तभी हम अपने देश का भविष्य स्वच्छ सुंदर स्वस्थ व्यसनमुक्त और स्वर्णिम बना पाएंगे।
ब्रह्माकुमारीज की और से बहुत ही सुन्दर नृत्यनाटिका के द्वारा व्यसन मुक्ति का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में स्कूल की प्रिसीपल कीर्ति शिवपुरिया सहित स्कूल की सभी टीचर उपस्थित रहे।