प्रदीप गुप्ता /नर्मदा पुरम/ आज दोपहर में है टेलीफोन एक्सचेंज चौराहे पर दोपहिया वाहनों चेकिंग के भाड़ चालानी कार्यवाही हुई। चेकिंग के दौरान वाहन चालक दस्तावेज पूर्ण ना होने पर अपनी सफाई देते नजर आए। उप निरीक्षक आकाश शर्मा ने बताया कि जनता की सुरक्षा के लिए ही चेकिंग की जा रही है। अगर आप हेलमेट नहीं लगाते हैं तो दुर्घटना में कोई भी अनहोनी हो जाती है, जिस वजह से जागरूक करने के लिए चेकिंग की जा रही है। कई गाड़ियों के नंबर नहीं है और जिसकी वजह से भी दुर्घटना के बाद उनका पहचानना मुश्किल हो जाता है। हेलमेट की भी चेकिंग की गई। चेकिंग अभियान में उप निरीक्षक आकाश शर्मा उप निरीक्षक शरद बर्डे, ए एस आई एम के सोनी मौजूद रहे।