कांग्रेस के कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी सेवा सहकारी संस्था मर्यादा पोलायकला पहुंचे जहां पर किसानों के द्वारा उन्हें यूरिया खाद से संबंधित समस्या से अवगत कराया विधायक चौधरी ने सेवा सहकारी संस्था मर्यादा के सामने हंगामा करना शुरू कर दिया और उन्होंने कर्मचारियों को बुलाकर के यूरिया खाद से संबंधित जानकारी ली कर्मचारियों के द्वारा बताया गया कि पोलायकलां मे 26 हेक्टेयर जमीन है जिसमें सिर्फ 5000 बोरी यूरिया खाद की प्राप्त हुई है।जिससे किसानों को वितरित कर दी गई है।इस पर विधायक कुणाल चौधरी के द्वारा शिवराज सिंह चौहान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री और कलेक्टर आए दिन कहते हैं कि जिले में खाद की कोई कमी नहीं है और भरपूर मात्रा में खाद उपलब्ध है
लेकिन किसानों को सोसायटीओं में खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।आखिरकार क्या यूरिया खाद पूरा उद्योगपतियों के हाथ में सौंप करके यूरिया की कालाबाजारी हो रही है।आज किसान को जो की फसल में खाद की आवश्यकता है।रकबा वही है परंतु रकबा के हिसाब से किसानों को खाद उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है।महंगे दामों पर बाजारों में किसानों को बेचा जा रहा है।तो मैं 200 किसानों को लेकर के शाजापुर आ जाऊंगा ऑफिस के सामने ही धरने पर बैठ जाऊंगा।
कालापीपल से बबलूजायसवाल की रिपोर्ट