कटनी (19 नवंबर)- विश्व शौचालय दिवस पर जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावात के निर्देश पर ग्राम पंचायतों में स्वच्छता रन कार्यक्रम एवं विविध प्रकार की गतिविधियां का आयोजन हुआ। ज्ञात हो कि 19 नवंबर- विश्व शौचालय दिवस के परिप्रेक्ष में जन-जन को जोड़ने एवं ओडीएफ प्लस ग्राम में नागरिकों की भागीदारी को बढ़ाए जाने हेतु, ग्राम पंचायत स्तर पर स्वच्छता रन कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। स्वच्छता रन गतिविधि का का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय के सतत निर्माण के साथ ही नियमित उपयोग व स्वच्छता आदतों में व्यवहार परिवर्तन करना है। ग्रामों में कूड़ा कचरा प्रतिबंधित करने के लिए आवश्यक अधोसंरचना का निर्माण तथा सामुदायिक डस्टबिन का उपयोग, प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक आइटम्स एवं उसके दुष्प्रभाव से आम जनता तथा विक्रेताओं को सुसंगत जानकारी से अवगत कराना, प्रत्येक ग्राम में सार्वजनिक अथवा दृश्य स्थानों पर पड़े हुए घूरों की साफ- सफाई करना और भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति को रोकने करने ग्रामों में आयोजन किया गया। जिले में ग्राम पंचायत पहाड़ी सहित सलैया,शाहपुर ,पड़रिया , केलवारा खुर्द, केवलारी, कछगवा जोबा, भमका, सेलारपुर, खाम्हा,पिपरिया
शुक्ल,पिपरिया सहलावन, सिलोंडी, दशरमन, खमतरा, महगवां देगवा एवं अन्य ग्राम पंचायतों में स्वच्छता दौड़ व अन्य विविध आयोजन हुए । स्वच्छता रन कार्यक्रम के उपरांत गांव में रैली का आयोजन किया गया, जिसमें स्वच्छता के नारों का उद्घोष किया गया। जनपद पंचायत कटनी के पहाड़ी की गतिविधियों में स्वच्छता अभियान के प्रभारी जग्गी पटेल सहित अन्य ग्राम पंचायतों में भी जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति रही।