कटनी (19 नवम्बर)- आयुष्मान भारत योजना शासन की अत्यंत महत्वाकांक्षी और जन हितेषी योजना है। कोई भी पात्र हितग्राही छूटे न, इसे ध्यान में रखते हुए पात्र हितग्राहियों के शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित करें। इस आशय के निर्देश जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत ने प्रातः काल शनिवार को जनपद क्षेत्र कटनी की ग्राम पंचायतों, कॉमन सर्विस सेंटर एवं आयुष्मान केंद्रों में निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा की शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति हेतु विभिन्न विभागों के समन्वय से कार्य योजना बनाकर ग्रामीणों के आयुष्मान कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित करें। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर जिले भर की ग्राम पंचायतों में अभियान के तौर पर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे है। शनिवार की सुबह सीईओ श्री गेमावत ने ग्राम पंचायत गुलवारा ,गनियारी, कछगवां देवरी, गेंतरा और चाका में सीएससी और ग्राम पंचायतों का निरीक्षण करते हुए आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड की प्रगति की जानकारी ली। श्री गेमावत ने ग्रामीणों से भी आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज ग्राम पंचायतों एवं अधिकृत कर्मचारियों को उपलब्ध कराने हेतु रूबरू चर्चा की। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि आपको आयुष्मान कार्ड की पात्रता अनुसार आवश्यक लाभ प्रदान किए जाएंगे
फील्ड विजिट के दौरान जनपद सीईओ राजेश नरेंद्र सिंह, सहायक यंत्री संजीव खर्द एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।