भिंड. यूनियन एवं सफाई कर्मचारियों के विरोध के बाद भी जिला चिकित्सालय के अधिकारियों ने सेंगर सिक्योरिटी एंड लेवर सर्विसेस आउटसोर्स एजेंसी को सफाई कार्य का ठेका दे दिया तथा सीएमएचओ डॉ यूपीएस कुशवाह एवं सिविल सर्जन डॉ अनिल गोयल ने आश्वासन दिया था कि सफाई कर्मचारियों का किसी प्रकार का शोषण नहीं होगा यह बात राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव एडवोकेट गुडडू वाल्मीकि ने सिविल सर्जन डॉ अनिल गोयल को दिए ज्ञापन में कहीं। ज्ञापन के माध्यम से एडवोकेट श्री वाल्मीकि ने बताया है कि सेंगर सिक्योरिटी एंड लेवर सर्विसेस आउटसोर्स एजेंसी द्वारा सफाईकर्मियों को 6000-6500 रुपए वेतन का भुगतान किया गया है जबकि पूर्व में जिला चिकित्सालय भिंड में कार्यरत प्रथम नेशनल सिक्योरिटी सर्विस एजेंसी द्वारा सफाईकर्मियों को 7500/- रुपये वेतन का भुगतान किया जा रहा था तथा सफाई कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश का लाभ दिया जा रहा था लेकिन सेंगर सिक्योरिटी एंड लेवर सर्विसेस आउटसोर्स एजेंसी द्वारा सफाईकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने से मना किया जा रहा है तथा सफाई कर्मचारियों को सर्दी में सुबह 6 बजे कार्य पर बुलाया जा रहा है जिसके कारण सफाई कर्मचारियों के बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है ज्ञापन के माध्यम से यूनियन मांग की कि सफाई कर्मचारियों को काटे गए वेतन का भुगतान, आगामी माह में न्यूनतम मजदूरी दर से वेतन का भुगतान, सफाई कर्मचारीयों की ड्यूटी का समय पूर्व की तरह सुबह 7 बजे से तथा जिन कर्मचारियों को जातिवाद के कारण कार्य से हटा दिया गया है उन्हें पुनः कार्य पर रखने की मांग की है तथा मांग का शीघ्र निराकरण नहीं होने पर शासन प्रशासन के उच्च अधिकारियों से शिकायत न्यायालय याचिका दायर करने तथा जन आंदोलन करने की चेतावनी दी है। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ अनिल गोयल ने आश्वस्त किया है सफाई कर्मचारियों को न्याय दिलाया जाकर उचित रेट से वेतन एवं अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। इस मौके पर यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव रूपेश पाथरे, जिलाध्यक्ष लालजी करोसिया, मीडिया प्रभारी रजत बंटी पाथरे सुनीता, दुर्गा, सुनिल, राजू, सीमा, पूजा, रामा, आदि सफाई कर्मचारी उपस्थित थे।