समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत प्रयोगशाला भवन एवं तीन अतिरिक्त कक्षो का लोकार्पण
गढ़ाकोटा।( उमेश तिवारी)
मंत्री भार्गव ने 73.87 लाख रुपये की लागत से बने नव निमिर्त शासकीय कन्या हाई सेकेंडरी स्कूल मे प्रयोग शाला एवं क्लास रुम भवन एवं शासकीय साबूलाल हाईस्कूल मे भवन 188 लाख रुपये से बने प्रयोग शाला एवं अतिरिक्त क्लास रुम के लोकार्पण मुख्य अतिथि लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने किया
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि
विधानसभा में दो हाई सेकेंडरी स्कूल थे। गढ़ाकोटा रहली हाई सेकेंडरी स्कूल की परीक्षा का सेंटर सागर हुआ करता था। परीक्षाएं देनी सागर जाना पड़ता था ।समय का फेर हुआ और अब अच्छे दिन आए हैं ।प्रभु से प्रार्थना करता हूं और अच्छा समय हमारे क्षेत्र को देखने के लिए मिले।
आपकी सुविधा के लिए अच्छी शिक्षा के लिए सीएम राइज स्कूल में भूमि पूजन रहली में कर दिया है। दूसरा स्कूल गढ़ाकोटा में स्वीकृत है। 1 विधानसभा क्षेत्र में एक स्कूल मिलता है लेकिन रहली विधानसभा में 2 मंजूर किए हैं।
सभी विषयों की के शिक्षक रहेंगे।
हमारे बेटे बेटियों के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी गढ़ाकोटा में शानदार शिक्षा की व्यवस्था की है। बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी
पहले समय में व्यवस्था नहीं थी लेकिन अब स्कूलों में पुस्तकें ,गणवेश, साइकिल,मध्यान भोजन,तक की व्यवस्था है। आपके पालक समर्थ ना हो तो मेरे पास आप आएं पैसों की अभाव में कोई बच्चा पढ़ाई से वंचित नहीं रहेगा। समय पर इलाज मिले जिसके लिए तीन और नई एंबुलेंस क्षेत्र के लिए मंगा दी है। मंत्री भार्गव ने रहली विधानसभा क्षेत्रवासियों को त्वरित एवं उत्तम इलाज प्राप्त हो सके इसलिए आज 3 सर्व सुविधा युक्त एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त चिकित्सा हेतु 24 घंटे उपलब्ध रहेगी हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस को रवाना किया
कभी कोई समस्या हो तो मुझसे सीधा संपर्क कर सकते हैं।
मंत्री गोपाल भार्गव ने सभी विद्यार्थियों को अपना मोबाइल नंबर दिया एवं कॉल सेंटर पर भी सूचना दे सकते हैं
इस अवसर पर बीईओ इंदुनाथ तिवारी, तहसीलदार कुलदीप पराशर, सीएमओ धनंजय गुमास्ता, प्राचार्य अरुणा शास्त्री, श्यामलाल सोनी नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि , दिनेश लहरिया पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष, मनोज तिवारी, नीलेश दुबे नगरपालिका उपाध्यक्ष हरि नारायण पटेल,अजय नेमा,इन्द्रजीत चौहान, संजय खटीक,महेश कोरी राष्ट्रपति पुरस्कार पीएल पटेल , जिला पंचायत सदस्य संतोष पटेल रम्मू यादव ठेकेदार, जनपद सदस्य मुकेश यादव सहित अभिभावक शिक्षक – शिक्षिकाओं, छात्र- छात्राएं उपस्थित थीं।कार्यक्रम का संचालन विक्की जैन ने किया