कटनी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में 20 नवंबर को आवास दिवस का आयोजन कर विविध प्रकार की गतिविधियों का संचालन एवं क्रियान्वयन किया जाएगा। जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत ने जनपद पंचायतों के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में 20 नवंबर को जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर पर हर्ष और उल्लास के साथ आवास दिवस आयोजित किए जाने के निर्देश दिए हैं। इस दिन हितग्राहियों के लिए जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन भी होंगे। जिसमें हितग्राहियों को केंद्र एवं राज्य शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं के लाभ के संबंध में जानकारी दी जाएगी। सीईओ श्री गेमावत ने बताया कि कंजर्वेंस से लाभान्वित हितग्राही अपने अनुभव भी साझा कर सकेंगे। आयोजित कार्यक्रमों में स्वीकृति हेतु शेष आवासों के लिए समस्त प्रक्रियाएं पूर्ण करते हुए आवास स्वीकृति कार्यक्रम का आयोजन कर स्वीकृत पत्रों का वितरण भी किया जा सकता है। श्री गेमावत ने इस दौरान आवाससॉफ्ट में कंजरवेंस डाटा की शत प्रतिशत फीडिंग किए जाने के भी निर्देश दिए हैं। विगत दिवसों में गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किए जाने के उपरांत कार्यक्रम से वंचित पूर्ण आवासों में (जो समस्त मापदंड पूर्ण करते हो) गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किए जाने के निर्देश भी जिला पंचायत के सीईओ ने दिए हैं। उन्होंने जनपद सीईओ को कार्यक्रम के दौरान आयोजित गतिविधियों की फोटोग्राफी, वीडियो क्लिपिंग कराने के साथ की गई कार्रवाई से वरिष्ठ कार्यालय को अवगत कराने को कहा है।