प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ बुधवार शाम को पहाड़ी स्थित एक निजी गार्डन में खातेगांव के गोपाल मंगल,राजीव सोनी एंव खाटू श्याम भक्तों तथा सज्जाकारों ने बाबा का अलौकिक दरबार सजाया गया। दरबार में श्याम प्रेमियों को अपने लाड़ले बाबा श्याम के साक्षात दर्शन की अनुभूति हो रही थी। इस दौरान इंदौर से पधारे भजन गायक सौरभ शर्मा ने शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम शुरुआत मे कन्या पूजन, गौमाता पूजन से प्रारंभ हुआ । पूजन परिवार की माता जी श्रीमती शांति राय, निर्मला राय, निधी सुहालका ने कन्या पूजन , गौमाता पूजन किया । आचार्य पं.अभिनाश मिश्रा के सानिध्य मे पंच व्रिप जनो व्दारा महाआरती की गई।भजन संध्या मे मुबंई, अकोला के प्रसिद्ध भजन गायक उमेश शर्मा एंव सुश्री नेतल शर्मा ने देर रात तक बाबा श्याम के शानदार भजनों की प्रस्तुति देकर श्याम प्रेमियों को रसपान कराया। इसमें श्याम प्रेमियों ने भक्ति के रस में डूबकर भजन संध्या का आनंद लिया। इस दौरान खाटू श्याम जी को छप्पन भोग भी लगाया गया भजन संध्या के दौरान पुष्प वर्षा, इत्र वर्षा होती रही तथा बाबा श्याम के जयकारों से गुंजायमान हुआ। भजन संध्या के बाद प्रसादी वितरित की गई। इस दौरान नर्मदा आव्हान सेवा समिति अध्यक्ष श्रीमती निर्मला राय, हंस राय, केप्टिन करैया, शशांक राय तरुण जैन ने भजन गायको एंव उनकी टीम का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर आचार्य सोमेश परसाई, अशोक पोरवाल क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख, रामभरोस मीना विभाग प्रचारक, सोहागपुर विधायक ठा.विजयपाल सिंह, दर्शन सिंह चौधरी, माया नारोलिया, डाँ. राजेश शर्मा, नीतू यादव अध्यक्ष नपा, नगर पालिका के पार्षद गण, राजेश तिवारी , विनोद जैन, अखिलेश खंडेलवाल, दिनेश तिवारी, अखिलेश मिश्रा, अर्चना पुरोहित, ललिता पुरवईया, वंदना दुबे, सफलता तिवारी, तरुण जैन, गोविंद दुबे, आजाद सिरवैया, सुभाष यादव , प्रकाश शर्मा, संचित सुहालका, राजेश राय, संतोष, सुनील, नंदकिशोर कांसकार, मनीष राय, हर्ष राय, रितिक , राहुल, शुभम राय, निकुंज, साई राय सहित जिले के खाटू श्याम के हजारों भक्तगण एंव अनेक महिला एंव पुरुषों की मौजूद रहे। अंत मे आभार हंस राय ने किया।