छात्र-छात्राओं ने बनाए एक से बढ़कर एक मॉडल, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले हुए पुरस्कृत
सिहोरा
देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन बाल दिवस पर नगर पालिका परिषद सिहोरा एवं लफ्ज वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा “उड़ान” विज्ञान मेला एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन पंडित विष्णु दत्त शुक्ला शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किया गया। विज्ञान मेले में नगर के एक दर्जन से अधिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक 32 विज्ञान के मॉडल बनाकर अपनी अद्भुत कला का प्रदर्शन किया।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में करीब एक हजार से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता मिनी, जूनियर, सीनियर और ओपन कैटेगरी में आयोजित हुई। आयोजन के समापन पर मुख्य अतिथि परमेश जलोटे संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग जबलपुर, श्रीमती संध्या दिलीप दुबे अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सिहोरा, आशीष पांडे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सिहोरा एवं लक्ष्मण सारस मुख्य नगरपालिका अधिकारी शिवरा के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को फील्ड मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए। इसके साथ ही विज्ञान मेले में शानदार विज्ञान मॉडल बनाने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। लफ्ज वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक छात्र- छात्राओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया