गुरूकुल में वार्षिकोत्सव एवं रजत जयंती समारोह सम्पन्न
छिंदवाड़ा. श्री शक्ति ट्रस्ट द्वारा संचालित सन्त श्री आशारामजी गुरूकुल में वार्षिकोत्सव एव रजत जयंती समारोह हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ । आयोजन में खेलकूद प्रतियोगिता एवं अन्य सांस्कृतिक प्रतियोगिता चर्चा का विषय रही । सन 1997 में इस गुरूकुल की स्थापना पूज्य बापूजी की प्रेरणा से म.प्र. शासन के पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा के सानिध्य में हुई थी । शुरुआत में गुरूकुल में मध्यप्रदेश बोर्ड का पाठ्यक्रम सन्चालित था । सन 2010 में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के कारण प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सम्मानित किया गया था । धीरे- धीरे गुरूकुल की ख्याति देश भर में विकसित हुई तो प्रबंधन द्वारा इसे केंद्रीय बोर्ड पाठ्यक्रम से जोड़ा गया । गुरूकुल की स्थापना का उद्देश्य है कि विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ आध्यात्मिक शिक्षा का भी ज्ञान मिले । आध्यात्मिक शिक्षा हमारी सनातन संस्कृति की हजारों वर्ष पुरानी परंपरा भी है । बिना आध्यात्मिक ज्ञान के मनुष्य का सम्पूर्ण विकास हो ही नही सकता। 25 वर्षों में इस कालखंड से ऐसे अनगिनत विद्यार्थी हैं जिन्होंने अंतराष्ट्रीय स्तर पर परचम लहरा कर जिले को गौरान्वित किया है । जिसमें हीरेन्द्र उइके (छिंदवाड़ा) गृह मंत्रालय , एकता टोपानी (राजस्थान) सी.बी.आई. ऑफिसर , मोनिका परिहार (छिंदवाड़ा) अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बाल बैडमिंटन में स्वर्ण पदक , यश शिंदे (महाराष्ट्र) अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मार्शल आर्ट में प्रदर्शन , दीपिन डोईफोड़े (छिंदवाड़ा) टेलीकॉम सेक्टर के प्रतिष्ठित व्यवसायी , निखलेश लालवानी आनन्द मार्केट के संचालक , आदि कई बड़े नाम हैं । खेलकूद और अन्य प्रतियोगिताओं में समय-समय पर कई विद्यार्थियों ने रास्ट्रीय स्तर तक परचम लहरा कर जिले को बार-बार गौरान्वित किया है । यहाँ विदेशों से भी बच्चे अध्ययन हेतु आते रहें हैं ।ऐसे कई कारणों के कारण यह गुरूकुल विश्व के सबसे अच्छे गुरुकुल की ख्याति प्राप्त करने में सफल है । संस्कर्ति विरोधी तत्वों द्वारा भयंकर कुप्रचार के बाद आज भी देश के 24 राज्यो के विद्यार्थी यहाँ अध्ययन रत है ।पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं अन्य सभी पार्टियों के जनप्रतिनिधि भी यहाँ कई कार्यक्रमों में शिरकत करते रहें हैं। तीन दिवसीय आयोजन में जिला भाजपा के अध्यक्ष विवेक ( बंटी ) साहू और जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ऑक्टे ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर प्रतियोगिता में विजय होने वाले विद्यार्थियों को पुरूस्कृत किया। इस दैवीय कार्य में साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , गुरूकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , प्रबंधक सुशील सिंह परिहार , युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक डोईफोड़े , महिला समिति से सुमन डोईफोड़े , छाया सूर्यवंशी , शकुंतला कराड़े , आदि ने सेवाएं दीं।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*