पवई से राम सिंह की रिपोर्ट
पवई नगर परिषद का वार्ड क्रमांक 06 जोकि आदिवासी टोला है उसमे वर्ष 2015–18 में स्वीकृत प्राथमिक शाला भवन आज 7,8वर्षो के बाद भी आदिवासी बच्चों की शिक्षा हेतु आज भी उपलब्ध नही है, आज नगर परिषद उपाध्यक्ष महोदया श्रीमती वसुंधरा राजे परमार जो कि शिक्षा समिति की अध्यक्ष है शिकायत प्राप्त होने पर इस भवन के औचक निरीक्षण हेतु पहुंची तो उन्होंने प्रशासनिक अनदेखी की भेट चढ़ रहा भवन और आदिवासी समुदाय के बच्चो के शिक्षा के अधिकार के हनन पर संबंधित विभागों को आधे हाथो लेते हुए जानकारी ली तो जानकारी मिली की उक्त भवन का निर्माण अनुबंध साढ़े बारह लाख में नगर परिषद पवई से हुआ था एवम उक्त भवन के निर्माण हेतु शिक्षा विभाग द्वारा 1062500 रुपए का भुगतान किया जा चुका है भवन खंडर में तब्दील हो रहा है
एक ओर प्रदेश के मुखिया आदबासियाओ को फ्री शिक्षा की घोसडा करती है लेकिन पवई नगर परिषद् में बैठे जनप्रतिनिधि और ठेकेदार और अधिकारियों की मिलीभगत से बिल्डिंग खंडहर में तब्दील होती जा रही है और आज तक आदिवासी बच्चों को शिक्षा नहीं मिल पा रही है आज भी स्कूल को प्रधानमंत्री आवास में लगाया जा रहा है इस विषय को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने कहा के वे नगर परिषद को इस विषय में लेखकर उक्त भवन को शीघ्र ही बच्चो की शिक्षा हेतु उपलब्ध करवाएंगी देखते हैं नगर परिषद अध्यक्ष और और शिक्षा विभाग इस पर क्या कार्यवाही करता है
वाइट नगर परिषद् उपाध्यक्ष पवई
वाइट राम भुवन बागरी बीआरसी पवई