कटनी 10 नवंबर 2022 – श्री बजरंग कटाये घाट मेले के द्वितीय दिवस गुरुवार को दोपहर 02 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होने वाले छात्र छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिताएं का भव्य शुभारंभ महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी के मुख्य आतिथ्य तथा निगम अध्यक्ष मनीष पाठक की अध्यक्षता व नगर निगम आयुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे एवं निगम पार्षदों की उपस्थिति में किया गया। मेले मे सायंकाल 7ः00 बजे से चांदनी रात की गुलाबी ठंड में अंतरराष्ट्रीय स्तर के ख्याति लब्ध कवियों द्वारा अपनी रचनाओं से आम जनमानस से ओतप्रोत करने के लिए पहुंच रहे हैं जो अपनी-अपनी कविताओं, गजलों व हास्य व्यंग्य से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे। मेला प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष कवि सम्मेलन को और वृहद रूप से आयोजित किया गया है।
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देश पर नगर निगम द्वारा आयोजित श्री बजरंग कटाये घाट मेले के दौरान समस्त व्यवस्थाओं का पूर्ण ध्यान रखा जा रहा है। विशेष सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था के साथ ही मेला परिसर में विभिन्न शासकीय विभागों के स्टॉल एवं तरह तरह के बड़े एवं छोटे झूले, फुल्की, चाट, चाउमीन, लड्डू, जलेबी, गन्ने की दुकानें सहित चूडी बिंदी, गुब्बारे, बच्चों के खिलौने, टैटू गुदना आदि विशेष आकर्षण का केन्द्र है। मेले में आने जाने वाले लोगों को वाहन खडा करने हेतु परेशानियों का सामना न करना पडे इस हेतु वाहन स्टैंड की व्यवस्था भी कराई गई है। घाट परिसर एवं मंदिर परिसर में विशेष साफ सफाई रंग रोगन कराया जाकर घाट में बहुरंगीय प्रकाश व्यवस्था मेले को चार चांद लगा रही है। जिसके परिणाम स्वरूप आज से ही मेले में भीड़ का नजारा देखने को मिल रहा है।
छात्र- छात्राओं के मध्य एकल गायन एवं खो-खो प्रतियोगिता संपन्न
मेले के दौरान दोपहर 02 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत नगर के विभिन्न स्कूलों के प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शालाओं के बच्चों के बीच एकल गायन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें बच्चों ने एक से बढ़कर एक गानों की प्रस्तुति दी उपस्थित जनप्रतिधियों एवं नागरिक गणों द्वारा प्रतिभागियों का भरपूर उत्साह वर्धन किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आयोजन सुश्री राजेन्द्र कौर लाम्बा सेवानिवृत्त प्राचार्या के.सी.एस स्कूल द्वारा किया गया।
मेला खेल प्रभारी श्रीमती सुमनलता सोलंकी प्राचार्य साधूराम स्कूल कटनी एवं क्रीडा संयोजक श्रीमती अर्चना मनोध्या ने बताया कि मेले में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं में नगर के चार स्कूलों डी.पी.एस स्कूल कटनी, डायमंड स्कूल, सेक्रेट हार्ट स्कूल एवं साधूराम स्कूल के मध्य खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर डी.पी.एस स्कूल, द्वितीय स्थान सेक्रेट हार्ट स्कूल एवं तृतीय स्थान साधूराम स्कूल ने अर्जित किया।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष शुक्ला, अवकाश जायसवाल, बीना संजू बैनर्जी, पार्षद सुमित्रा रावत, सीमा श्रीवास्तव, शकुंतला सोनी, जयनारायण निषाद, शशिकांत तिवारी, उमेन्द्र अहिरवार सहित निगम के अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।
विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ स्थानीय कवि सम्मेलन एवं बुंदेलखंडी नृत्य 11 नवंबर को
श्री बजरंग कटाये घाट मेले में दिनांक 02 नवंबर को दोपहर 2ः00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित सामूहिक नृत्य फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, इसके अतिरिक्त शाम 7 बजे से स्थानीय कवियों के द्वारा कविताएं प्रस्तुत की जाएगी तत्पश्चात बुंदेलखंडी नृत्य का आयोजन किया जाएगा।
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी , निगम अध्यक्ष श्री मनीष पाठक, समस्त मेयर इन काउंसिल सदस्य, पार्षदों ने नागरिकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मेले में आयोजित कार्यक्रमों का आनंद उठाने का आग्रह किया है ।
Like this:
Like Loading...