शासकीय स्कूल व बस स्टैंड के समीप संचालित अंग्रेजी/ देशी शराब को नगर से बाहर किये जाने बीते 2 नवम्बर से लगातार चल रहा धरना प्रदर्शन ,अब उग्र रुप लेता जा रहा है , बताया गया कि धरना प्रदर्शन कर रहे लोगो के आह्वान पर आज 10 नवंबर सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक व्यापारी वर्ग भी शराब दुकान अन्यत्र किये जाने की मुहिम में शामिल रहें ।और शांतिपूर्ण तरीके से अपने प्रतिष्ठान बंद किए ।
आपको बता दें कि
कटनी जिले के रीठी बस स्टैंड पर संचालित अंग्रेजी व देशी शराब दुकान विगत कई वर्षों से बालक एवम कन्या माध्यमिक शाला के बगल से संचालित है । इस शराब दुकान को यहां से हटाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीण 2 नवंबर से धरने पर बैठे हुए हैं।
ग्रामीणों की मांग है कि गांव के बाहर शराब दुकान विस्थापित की जाए।
शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर ग्रामीणों ने
कहा कि शासन प्रशासन द्वारा अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया नहीं जताई गई । जब तक शराब दुकान को अन्य जगह परिवर्तित नहीं किया जायेगा तब तक हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा ।
अब देखना होगा कि कटनी जिला प्रशासन रीठी वासियों की जनभावनाओं एवं उचित मांग पर क्या निर्णय लेते हैं,
हरिशंकर बेन