प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/(सीहोर)
एक से 7 नबंवर तक मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश स्थापना दिवस सप्ताह मनाया गया। इस दौरान जिले भर में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। मध्यप्रदेश स्थापना सप्ताह के अंतिम दिवस पर शासकीय चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभागियो को पुरूस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम के प्रारंभ में संगीतिका संगीत महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा मध्यप्रदेश गान का गायन किया गया। कार्यक्रम स्थल पर स्थापना दिवस समापन के अवसर पर भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी देखा गया। इस अवसर पर सीहोर विधायक सुदेश राय, आष्टा विधायक रघुनाथ मालवीय, जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इस अवसर पर आष्टा विधायक रघुनाथ मालवीय ने कहा कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस सप्ताह में जिले भर में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागिता कर पूरे उत्साह के साथ स्थापना दिवस सप्ताह मनाया। उन्होंने कहा कि सप्ताह भर चले इस स्थापना दिवस समारोह का आज समापन किया जा रहा है। इस दौरान प्रतियोगिताओं में भाग लेकर उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरूस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर ने कहा कि बच्चें हमारे देश का भविष्य है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गत दिवस लाडली बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान करने लाडली लक्ष्मी 2.0 योजना प्रारंभ की गई है। जिससे प्रदेश के बेटियां अब उच्च शिक्षा से वंचित नही रहेगी। इसके साथ ही मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कॉलेजो में दाखिला लेने पर भी फीस प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही है। कार्यक्रम में कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर ने कहा कि मध्यप्रदेश के 67 वें स्थापना दिवस पर सात दिवस तक अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें छात्र-छात्राओं ने जिलेभर में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ-चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया। इस दौरान कलेक्टर श्री ठाकुर ने सात दिनों तक आयोजित किए गए कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के समापन अवसर पर आयोजित पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहा कि सांस्कृति कार्यक्रमों में प्रतिभागिता करने वाले प्रतिभाओं का सम्मान होने से निश्चित रूप से दूसरे प्रतिभागियों में भी आगे बढ़़ने की भावना पैदा होती है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि अपने जीवन में सफलता पाने के लिए कठिन परिश्रम करें। भविष्य में आप जितनी मेहनत करेंगे उतना ही सफलता की ओर बढ़ेंगे। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय ने कहा कि मध्यप्रदेश की स्थापना से अब तक मध्यप्रदेश अन्य राज्यों राज्यों की तुलना सबसे विकसित राज्य है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश की विकास दर 19 प्रतिशत से अधिक है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश देश के अगृणी राज्यों में शामिल है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को आगे बढ़ाने में प्रदेश की जनता की सहभागिता सर्वोपरि होती है। उन्होंने बच्चों से कहा कि यदि आप भी दृढ़ संकल्प लेकर आगे बढ़ेंगे तो कल आप ही श्रेष्ठ पद पर रहकर कार्य करेंगे। किसी भी श्रेष्ठ पदवी पर पहुंचने के लिए आपको लक्ष्य के प्रति सजग रहकर समर्पण की भावना से कार्य करना होगा और आपके आगे बढ़ने से देश व प्रदेश भी विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा।