सिक्योरिटी सर्विस के द्वारा हम समस्त सिक्योरिटी कर्मचारियों को पूरी वेलन एवं पी.एफ. का भुगतान कराये जाने बावत् उपरोक्त विषय अंतर्गत हम समस्त सिक्योरिटी गार्ड सर्यिस कम्पनी जिसका टेन्डर नं contact no./DPMU@ 2021/1477-78 Dated 09 March 2021 के द्वारा जिला चिकित्सालय एयं कलेक्ट्रेट व पीएचसी व सामुदायिक स्वास्थ्य भवनों में जिले भर में कलेक्टर के आदेशानुसार की गई थी। लेकिन आज विनांक तक हम सभी कर्मचारियों को लोगों 06 माह से वेतन नहीं दिया जा रहा है एवं पी.एफ. का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है एवं कर्मचारियों के द्वारा शिकायत करने पर दबाव बनाया जा रहा है कि सभी को नोकरी से निकाल दिया जायेगा। ऐसी विषम परिस्थिति में हम लोगों आर्थिक कठिनाईयो से गुजरना पड़ रहा है तथा हमारे परिवार के लोगों को भूखों मरने की नोबत आ गई है। सिक्योरिटी की वेतन 8200/रूपये मासिक है जबकि हम सिक्योरिटी कर्मचारियों को केवल 5800/रूपये मासिक वेतन दिया गया है सिक्योरिटी सर्विस कम्पनी के समस्त कर्मचारियों की 06 माह की पूरी वेतन एवं पी.एफ. फंड कलेक्टर से अमर शहीद युवा संगठन के द्वारा मांग की गई
टीकमगढ़ से सुरेश प्रभाकर की रिपोर्ट