प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम / मध्यप्रदेश स्थापना दिवस उत्सव की श्रृंखला में 6 नवंबर को कार्यालय कलेक्टर के सभाकक्ष में ऊर्जा, पर्यावरण, जल संरक्षण / भू-जल संवर्धन एवं पानी के अपव्यय रोकने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज सरियाम, अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर जिला पंचायत प्रतिनिधि सुधीर पटेल , विषय विशेषज्ञ वरिष्ठ तकनीकी सलाहकार म.प्र. शासन डॉ. नागेन्द्र प्रसाद मिश्र, सलाहकार म.प्र. जल निगम मर्यादित भोपाल डॉ. उदय रोमनल, नर्मदा महाविद्यालय प्रोफेसर रवि उपाध्याय अधीक्षण यंत्री जल संसाधन विभाग आर. आर. मीना, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन वीरेन्द्र जैन , कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एस.के. गुप्ता , कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कुबेर सिंह मिर्धा इत्यादि द्वारा ऊर्जा पर्यावरण जल संरक्षण / भू-जल संवर्धन, पानी के अपव्यय रोकने एवं जल जीवन मिशन विषयों पर परिचर्चा की गई । उक्त कार्यशाला में जिला पंचायत सदस्य एवं जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच / सचिव, अन्य जनप्रति निधिगण, संबंधित विभागों के अधिकारीगण एवं संस्था नर्मदांचल आईएसए नर्मदापुरम के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहें ।