कटनी ( 02 नवम्बर )- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को भोपाल के रविन्द्र भवन में आयोजित राज्य स्तरीय लाड़ली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम से कटनी जिले की 29 लाड़लियों को उच्च शिक्षा के लिए उनके खाते में सिंगल क्लिक से प्रोत्साहन राशि का अंतरण किया।
मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस समारोह के श्रृंखला में आयोजित लाड़ली लक्ष्मी उत्सव 2.0 का जिला स्तरीय समारोह द्वारका भवन में आयोजित किया गया। जहॉं लाड़लियों और उनके माता-पिता तथा उपस्थितजनों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान के राज्यस्तरीय समारोह में दिए संबोधन को वर्चुअली देखा और सुना।
इस मौके पर नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक सोनी टंडन, अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो, जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, चमन लाल आनन्द और रामचन्द्र तिवारी सहित लाड़ली लक्ष्मियां और उनके माता-पिता मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम से जिले की 29 लाड़लियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रत्येक लाड़ली को 12 हजार 500 रूपये की पहली किश्त का उनके बैंक खाते में सीधे अंतरण किया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लाड़ली उत्सव के दौरान लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 के तहत उच्च शिक्षा के लिए दो किश्तों में 25 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की थी। इसी क्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बुधवार को जिले की पात्र 29 लाड़लियों के प्रत्येक के बैंक खाते में प्रथम किश्त की राशि 12 हजार 500 रूपये की राशि अंतरित की है।
इसके पहले अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो ने लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 के उद्देश्यों पर विस्तृत प्रकाश डाला। जिला स्तरीय समारोह का शुभारंभ कन्या पूजन और मॉं सरस्वती के चित्र में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। आभार प्रदर्शन जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह ने व्यक्त किया।
लाड़ली लक्ष्मी छात्रवृत्ति के अंतर्गत कटनी जिले में अब तक 78 हजार 311 बालिकाओं को छात्रवृत्ति से लाभांवित किया गया। बालिका के जन्म के समय पर 1 लाख का प्रमाण-पत्र, कक्षा 6 में 2 हजार, कक्षा 9 में 4 हजार, कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं में 6-6 हजार कुल 18 हजार छात्रवृत्ति राशि प्राप्त होती है। लाड़ली लक्ष्मी 2.0 के तहत स्नातक की पढाई में दो किश्त में 12 हजार 500 रूपये के मान से कुल 25 हजार की प्रोत्साहन राशि प्राप्त होगी। कटनी जिले में 29 बालिका वर्तमान सत्र में स्नातक में प्रवेश ली है। इनमें से 8 बालिकाऐं राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल में सम्मिलित हुई है।