जनपद पंचायत बहोरीबंद की समीक्षा बैठक में संचालित योजनाओं की धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी, कार्ययोजना निर्धारित कर अपेक्षा अनुसार प्रगति लाएं
कटनी (2 नवंबर)- मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का समुचित परीक्षण कर त्वरित निराकरण करते हुए ग्रामीणों को पात्रता अनुसार लाभान्वित कराया जाना सुनिश्चित करें..मनरेगा योजना के अंतर्गत ग्रामीणों को कार्य की उपलब्धता प्राथमिकता के आधार पर कराएं इस आशय के निर्देश प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत ने बुधवार को जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक में अध्यक्षता करते हुए दिए। सीईओ ने संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए विकासखंड बहोरीबंद में योजनाओं की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई एवं निर्देश दिए कि कार्य योजना तैयार कर जिला स्तर से प्राप्त निर्देशों का निर्धारित समय सीमा में पालन करते हुए कार्यों में प्रगति लाएं। मनरेगा योजना की समीक्षा करते हुए लेबर बजट निराशाजनक पाए जाने पर सहायक यंत्री, उपयंत्री एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए चेतावनी पत्र जारी करने के निर्देश श्री गेमावत ने दिए। मनरेगा आपरेटर सुनील दुबे को कार्यों में रूचि नहीं लेने एवं दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के कारण कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। सीईओ श्री गेमावत ने ग्राम पंचायत सोमाकला,खमरिया ,पिपरिया बाकल जुझारी और अन्य विभिन्न योजनाओं में न्यूनतम प्रगति वाली ग्राम पंचायतों के सचिव रोजगार सहायकों को एससीएन जारी करने के निर्देश प्रदान किए। प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत ने प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, एनआरएलएम, राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार, ग्राम पंचायतों की आय में वृद्धि करने हेतु करारोपण करने, श्रम नियोजन में वृद्धि ,समय सीमा में भुगतान ,अपूर्ण अधूरे निर्माण कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता से पूर्ण कराने, सबकी योजना सबका विकास अभियान 2022 अंतर्गत 2023- 24 की कार्य योजना तैयार किए जाने के संबंध में नल जल प्रदाय योजनाओं को स्व सहायता समूहों को सौंपने की समीक्षा एवं आवश्यक निर्देश अधिकारियों एवं ग्राम पंचायतों को दिए गए। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालय हेतु प्राप्त आवेदनों के सत्यापन और स्वीकृति की प्रगति की जानकारी ली और सामुदायिक स्वच्छता परिसर के संचालन और नवीन कार्य प्रारंभ करने के संबंध में निर्देश अधिकारियों को दिए।