प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/बनखेडी नगर परिषद के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम शासन के दिशानिर्देशों अनुसार मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के माध्यम से प्रभातफेरी का आयोजन और अध्यक्ष एवं सीएमओ के द्वारा स्वाच्छता अभियान चलाया गया जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कर शासन की जनहितैषी योजनाओं को गरीब लोगों तक पहुंच बनाने के लिए सरकार की योजना पर प्रकाश डाला गया। इसी दौरान ग्राम पंचायत बाचावानी में भी स्कूली बच्चों के साथ ग्राम में रैली कर संदेश दिया कि आज के मध्यप्रदेश की स्थापना हुई है ग्राम पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम सर्वोदय संस्था से जुड़े सदस्य धर्मेन्द्र शर्मा ने कहा कि वर्तमान सरकार ने मध्यप्रदेश का नाम पूरे देश में प्रदेश का नाम रोशन किया। लाड़ली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित होंने के लिए प्रचार प्रसार कर लोगों तक पहुंचाने का काम किया। हर क्षेत्र में सरकार ने अच्छा काम किया है सराहनीय है। मध्यप्रदेश को ऊपर उठाने का काम किया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए खुशी हुई । इस अवसर पर ग्राम पंचायत बाचावानी सरपंच प्रतिनिधि संतोष कुमार पटेल भोपाली, सचिव भैया भार्गव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और शिक्षक शिक्षिकाओं के बच्चों ने भाग लिया। भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश कुमार पटेल, पंच कुलदीप बड़कुर, प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष एवं समाजसेवी संतोष कुमार पटेल, जनअभियान परिषद के छात्र श्री रघुवंशी और मंच संचालन समाजसेवी नितिन पटेल ने किया, आभार पंच राजपाल यादव ने व्यक्त किया।