प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/अग्निहोत्री गार्डन मे मुख्य कार्यक्रम नर्मदापुरम विधायक डा सीतासरण शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवम विधायक विजय पालसिंह की अध्यक्षता मे एवं नपा अध्यक्ष नीतू महेन्द्र यादव, बुदनी नप अध्यक्ष सुनीता अर्जुन मालवीय, जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, पार्षद निर्मला हंस राय, कंचन चौकसे, पूजा मालवीय, श्रीमती अखिलेश चौकसे, के विशेष आतिथ्य मे सम्पन्न हुआ। शुरुआत मे आयोजन समिति अध्यक्ष अभिराज चौकसे एवं आरती चौकसे द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। वही स्वागत भाषण अंकुर चौकसे ने दिया जिसने उन्होंने समाज के द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी साथ ही आगामी योजनाओं पर भी प्रकाश डाला।
आमंत्रित अतिथियों द्वारा समाज की प्रतिभाओ एवं मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि डा शर्मा ने अपने उद्बोधन मे भगवान् सहस्त्र बाहु को कलयुग के देवता बताते हुए समाज को अग्रणी बताया। साथ हि उन्होंने कहा ये समाज बुद्धिमान, धनवान थी । अब सत्तावान भी हो गई है ये तरक्की की निशानी है। युवाओं के नेतृत्व मे समाज और देश तरक्की कर रहा है। वहीं विधायक विजयपाल सिंह ने भी समाज के युवाओं और साथियों के द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से राजकुमार चौकसे, हरिशंकर चौकसे, हंस राय, महेश चौकसे, सेठी चौकसे, दिनेश चौकसे बबलू, गोविंद राय, महेन्द्र चौकसे, मणिशंकर राय, बबलू चौकसे, आशा मालवी, आशा चौकसे, डा श्रुति मालवी, गीता चौकसे, मोनिका चौकसे, रीना चौकसे सहित बड़ी संख्या मे समाज की महिला पुरुष उपस्थित रहे। मंच संचालन राजेश जायसवाल एवं लता मालवीय ने किया। वही आभार जयंती समिति के अध्यक्ष अभिराज चौकसे ने माना। हैहय वंशीय् क्षत्रिय कलचुरी कलार समाज के आराध्य देव राज राजेश्वर सहस्त्रार्जुन भगवान के जन्मोत्सव के अवसर पर शोभायात्रा मे आकर्षण का केंद्र रही झांकी, जो की महाकाल लोक का नज़ारा दिखा रही थी। आनंद लाज से प्रारम्भ होकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए अग्निहोत्री गार्डन तक शोभा यात्रा निकली गई। जिसमें बड़ी संख्या मे समाज की महिलाएं बच्चे एवं पुरुष शामिल रहे।
*सहस्त्रबाहु पार्क मे किया गया वृक्षारोपण*
आज सुबह वार्ड नंबर दो मे स्थित सहस्त्रबाहु पार्क मे युवाओ एवं मातृशक्तियों द्वारा फलदार एवं उपयोगी वृक्ष लगाए गये। साथ ही उनके संरक्षण का संकल्प भी लिया। इसमे अतिथि रूप से हंस राय, प्रकाश शिवहरे, महेश चौकसे, सेठी चौकसे, गोविंद राय, महेन्द्र चौकसे, वार्ड पार्षद नयना सोनी, निर्मला राय, कंचन चौकसे, पूजा मालवीय, आरती चौकसे, आशा चौकसे, मोनिका चौकसे, रीना चौकसे, मंजू चौकसे, अनिता सहित सामाजिक जन मौजूद रहे।