प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/(भोपाल) छिंदवाड़ा जिला जिसे कमलनाथ का गढ़ कहा जाता है। वहां पर इस बार भाजपा ने नाथ के गढ़ में पंचायत एवं नगरीय निकाय के चुनावों में सेंधमारी की है। सोमवार को इस ही जीत का जश्न छिंदवाड़ा जिले के कार्यकर्ताओं ने कृषि एवं छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल के भोपाल निवास पर मनाया। जीत के जश्न के साथ छिंदवाड़ा जिले के कार्यकर्ताओं ने मंत्री पटेल के साथ दीपावली मिलन का कार्यक्रम भी किया। इस अवसर पर किसान नेता एवं कृषि मंत्री कमल पटेल ने जिले के सभी कार्यकर्ताओं को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी स्वस्थ रहें। प्रसन्न रहें और कमल की तरह खिलते रहे। साथ ही छिंदवाड़ा में असली कमल खिलाते रहे। इस अवसर पर चौरई के पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे, पूर्व विधायक नानाभाऊ के साथ चौरई विधानसभा की नगर परिषद चांद, नगर परिषद बिछुआ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष- उपाध्यक्ष और पार्टी के कार्यकर्ताओं को मुंह मीठा कराकर जीत की बधाई दी।