मुकेश कुमार राय
*बान्दरी ।* नगर पालिका परिषद खुरई द्वारा आचार्य विनोबा भावे वार्ड रीठौर में लोहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ठाकुर रहे विशिष्ट अतिथि कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रदेश अध्यक्ष गिरधारी कुमायु रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन अर्चन व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ठाकुर ने कुर्मी समाज के लिए सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। प्रदेश अध्यक्ष गिरधारी कुमायु ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सब को गर्व करना चाहिए कि हम कुर्मी समाज में जन्म लिया है। हमारे पूर्वजों ने इतिहास रचा है और खुरई ऐसी जगह है जहां के मंत्री ने कुर्मी समाज के भवन के लिए जगह दी और भवन भी बना के देने का आश्वासन दिया है।
मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ठाकुर ने कहा कि आज बहुत बड़ा दिन है। हमारा सौभाग्य है कि हम सरदार वल्लभ भाई पटेल जी कि जन्मजयंती मना रहे हैं। सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती के अवसर पर मंत्री भूपेंद्र भैया ने समाज के लिए सामुदायिक भवन कि सौगात दी है। बहुत जल्द ही भवन का निर्माण शुरू होगा और छ महीने में भवन तैयार होकर खड़ा होगा। मंत्री जी के कारण मुझे यहां आने का अवसर मिला मंत्री भूपेंद्र भैया ने तो सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम से आडिटोरियम बना है, जो कि प्रदेश का सबसे अच्छा आडिटोरियम है सरदार वल्लभ भाई पटेल हमारे आदर्श हैं। देश कि आजादी में सरदार पटेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है लेकिन कांग्रेस सरकार ने उनके गौरवशाली कार्य नहीं बताये। स्वतंत्र भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अखंड भारत कि कल्पना कि और खंड खंड हुए भारत कि 565 रियासतों को भारत में मिलाया। यदि पं. नेहरू भी कश्मीर सरदार वल्लभ भाई पटेल को सुलझाने दे देते तो आज पाक अधिकृत कश्मीर भी भारत का हिस्सा होता और यह समस्या नहीं होती। इसी तरह मंत्री भूपेंद्र सिंह जी भी सबका साथ सबका विकास के तत्पर हैं समाज के सभी लोग एकता के साथ, मिल जुलकर रहें, एक दूसरे का सहयोग करें तो यह धरती स्वर्ग बन जायेगी।
इस अवसर पर प्रहलाद पटेल, ओमप्रकाश घोरट,भारत सिंह सिलापरी, शिवचरण पटेल मेनेजर, राजेन्द्र पटेल बारधा, राजेन्द्र पटेल निर्तला, रघुवीर पटेल संब्दा, गीता पटेल, माधवी कुर्मी, बालकिशन पटेल रीठौर, नरेंद्र पटेल लुहर्रा, नरेंद्र पटेल खजरा हरचंद, सविता पटेल अशोकनगर, गजेन्द्र ग्वारी, माखन निर्तला, लाखनसिंह कुर्मी पत्रकार, नपाध्यक्ष नन्ही बाई,नपा उपाध्यक्ष राहुल चैधरी, मंडल अध्यक्ष प्रवीण जैन, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हरिशंकर कुशवाहा, जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद अहिरवार, पूर्व जनपद अध्यक्ष जितेंद्र सिंह धनौरा, पूर्व उपाध्यक्ष माधव सिंह, विनोबा भावे वार्ड पार्षद जगदीश अहिरवार, महिला मोर्चा अध्यक्ष रशिम सोनी, अर्चना जैन, विनीता सौर, सभी पार्षद, नपा सीएमओ दुर्गेश ठाकुर सहित नपा अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे सुरेश पटेल ने कार्यक्रम का मंच संचालन किया।