कटनी (31 अक्टूबर)- केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में किया जाना सुनिश्चित करें एवं ग्रामीणों द्वारा प्राप्त शिकायतों और आवेदनों का निराकरण संवेदनशीलता के साथ संबंधित से संवाद करते हुए संतुष्टि पूर्वक करें। इस आशय के निर्देश प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत ने जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक कटनी में पंचायत एवं ग्रामीण विकास की योजनाओं की समीक्षा करते हुए सोमवार को अधिकारियों, सचिवो और रोजगार सहायकों को दिए। समीक्षा बैठक में श्री गेमावत ने योजनावार एवं ग्राम पंचायत वार संचालित योजनाओं एवं गतिविधियों की प्रगति की जानकारी ली। सीईओ श्री गेमावत ने योजनाओं की समीक्षा करते हुए अमृत सरोवर एवं पुष्कर धरोहर के अंतर्गत निर्मित एवं निर्माणाधीन तालाबों की जानकारी ली। उन्होंने उपयंत्रियों और ग्राम पंचायतों को निर्देशित किया कि निर्धारित मानकों के अनुरूप पिचिंग और वेस्ट वियर का कार्य कराते हुए केचमेंट एरिया को विकसित करें, ताकि पर्याप्त जलभराव हो सके। इस दौरान उन्होंने अपूर्ण तालाबों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश अधिकारियों को प्रदान किए। प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत ने मनरेगा योजना अंतर्गत श्रमिक नियोजन में वृद्धि करने और लेबर बजट के संबंध में निर्देश प्रदान किए। श्री गेमावत ने न्यूनतम प्रगति वाली ग्राम पंचायतों की समीक्षा करते हुए संबंधित ग्राम पंचायतों के सचिव और ग्राम रोज़गार सहायकों से समाधान कारक उत्तर प्राप्त नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की एवं आगामी वीडियो कांफ्रेंसिंग के पूर्व प्रगति लाने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में विशेष रुप से न्यूनतम प्रगति वाली ग्राम पंचायतों को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार समय सीमा में प्रगति लाने के निर्देश अधिकारियों और ग्राम पंचायतों को दिए।
पीएम आवास की किस्त नहीं रोकें*
सीईओ श्री गेमावत ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत न्यूनतम प्रगति वाली ग्राम पंचायत की जानकारी ली एवं हितग्राहियों को प्राप्त होने वाली किस्तों को प्रगति के आधार पर जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हितग्राहियों को किस्त की राशि प्रगति के अनुरूप प्राप्त नहीं होने की शिकायत सही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसलिए सार्थक कारण के बिना किस्तों को नहीं रोकें।
*संवेदनशीलता अपनाएं*
प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत ने सीएम हेल्पलाइन, मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत प्राप्त आवेदन, मांग एवं अन्य प्रकार की शिकायतों अथवा मांग के निराकरण हेतु शिकायतकर्ता से संवेदनशीलता के साथ संवाद करते हुए तथ्यपरक संतुष्टि पूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिए।
*स्वच्छ भारत अभियान के कार्य निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पूरा करें।*
श्री गेमावत ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत प्रगतिरत शौचालय निर्माण सोकपिट एवं अन्य कार्यों पर चर्चा की तथा निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के निर्देश तकनीकी अमले एवं ग्राम पंचायतों को दिए।
आयुष्मान कार्ड एवं करारोपण*
ग्राम पंचायतों में पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से शत प्रतिशत बनाया जाना सुनिश्चित करें ताकि ग्रामीणों को पात्रता अनुसार अन्य सुविधाओं का लाभ मिल सके। ग्राम पंचायतों में करारोपण एवं वसूली की निर्धारित प्रक्रिया अपनाते हुए स्वच्छता कार्य सफाई कर संपत्ति कर एवं अन्य प्रकार के करो की वसूली करे।
*पंचायती राज एवं एनआरएलएम*
मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत प्रचलित योजना मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता, प्रोजेक्ट उन्नति के संबंध में जानकारी ली जाकर क्रियान्वयन हेतु निर्देश अधिकारियों को दिए। नल जल प्रदाय योजनाओं को स्व सहायता समूह को सौंपे जाने के संबंध में समीक्षा की।
समीक्षा बैठक के दौरान परियोजना अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह, सहायक परियोजना अधिकारी उदयराज सिंह, सीईओ जनपद आरएन सिंह एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही।
Like this:
Like Loading...