कटनी 31 अक्टूबर 2022 – – नगर पालिक निगम कटनी के सामान्य प्रशासन विभाग में पदस्थ श्रीमती कल्पना मिश्रा के आकस्मिक निधन पर सोमवार शाम नगर निगम कार्यालय में महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक, निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे की उपस्थित में शोक सभा आयोजित की गई।
शोक सभा के दौरान श्रीमती कल्पना मिश्रा के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया जाकर दिवंगत आत्मा की शान्ति एवं उनके परिवारजनों को इस गहन संकट को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिये दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली अर्पित की गई।
इस दौरान मेयर इन काउन्सिल सदस्य श्रीमती बीना संजू बैनर्जी, रमेश सोनी, अवकाश जायसवाल, पार्षद श्री सुभाष शिब्बू साहू, सीमा श्रीवास्तव पूर्व पार्षद राज किशोर यादव, समाज सेवी संजीव सूरी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों सहित कार्यपालन यंत्री शैलेष जायसवाल, उपायुक्त पी.के.अहिरवार व निगम की अन्य शाखाओं के अधिकारी, कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
समाचार -4
कटाये घाट मेले की व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक बैठक संपन्न
कटनी 31 अक्टूबर 2022 – कटाए घाट मेले की आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक एवं निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे की उपस्थिति में समस्त अधिकारियों कर्मचारियों की आवश्यक बैठक आहूत गई। बैठक के दौरान 8 तारीख को पड़ने वाले चंद्र ग्रहण को दृष्टिगत रखते हुए मेला 9 नवंबर से 13 नवंबर तक आयोजित करने का निर्णय लिया जाकर शोभायात्रा की रूपरेखा निर्धारित की गई।
बैठक के दौरान विभिन्न अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों पर की गई कार्यवाही की जानकारी ली जाकर शीध्रता से कार्यवाही पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। दुकानदारों हेतु स्थलों के आवंटन निःशुल्क रखने व नियमानुसार प्रकाश व्यवस्था का शुल्क लिये जाने वाहन स्टैंड हेतु टेंडर जारी करने व शुल्क निर्धारित करने, छात्र छात्राओं को लाने व ले जाने हेतु वाहन की व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक विषयों पर चर्चा की जाकर कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किए गए।
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा मेले के आयोजन के दौरान आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों, कवि सम्मेलन, खेल कूद प्रतियोगिता, प्रियदर्शनी पुरस्कार वितरण आदि की तिथि व समय निर्धारित करने के निर्देश पर उपस्थित जनों द्वारा तिथि वार कार्यक्रम तय किया जाकर कंट्रोल रूम हेतु स्थल का चयन किया गया इस दौरान आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों हेतु पार्षदों पर सेवा निवृत्त कर्मचारियों की समिति गठित कर उनका सहयोग भी मेले में लिये जानें के निर्देश महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने दिए।
बैठक के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य श्रीमती बीना संजू बैनर्जी, रमेश सोनी, अभिषेक ताम्रकार, पार्षद सर्व श्री सिब्बू साहू, शशिकांत तिवारी, सीमा श्रीवास्तव पूर्व पार्षद विजय डब्बू रजक, सीमा श्रीवास्तव सहित सेवा निवृत्त प्राचार्य सुश्री राजेन्द्र कौर लांबा सहित निगम के साधूराम स्कूल, ए.रविन्द्र राव स्कूल एवं के.सी.एस स्कूल की प्राचार्या व नगर निगम के विभिन्न शाखाओं के अधिकारियों की उपस्थिति रही।